खोज

वेनेजुएला कोलंबिया शांति वेनेजुएला कोलंबिया शांति 

कोलंबिया में क्रिसमस के लिए युद्धविराम

कोलंबिया की अंतिम शेष विद्रोही सेना ने क्रिसमस की पूर्व संध्या से 2 जनवरी तक त्योहार के मौसम पर युद्धविराम की घोषणा की। संघर्ष विराम शांति वार्ता का एक स्वागत योग्य विस्तार है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कोलंबिया, मंगलवार 20 दिसंबर 2022 (वाटिकन न्यूज) : क्रिसमस त्योहार के मौसम का युद्धविराम और आगे बढ़ने की उम्मीद है, यह मूर्त आशा और सद्भावना का एक और संकेत है। इसका मतलब है कि कोलंबिया के सशस्त्र बलों या राज्य पुलिस के खिलाफ इस समय या कुछ समय के लिए कोई सशस्त्र कार्रवाई नहीं की जा रही है, बशर्ते ईएलएन को उकसाया या हमला नहीं किया गया हो।

शान्ति वार्ता

कोलंबियाई सरकार और नेशनल लिबरेशन आर्मी के बीच तीन साल के ब्रेक के बाद शांति वार्ता पिछले महीने फिर से शुरू हुई। ईएलएन के एक कट्टर गुट द्वारा राजधानी बोगोटा में एक पुलिस कैडेट बेस कार पर बमबारी की थी, जिसमें 22 लोग मारे गए।

कोलंबिया के नए राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पुरी तरह से शांति योजना के साथ मेल-मिलाप का मौका देने का संकल्प ले रहे हैं। 12 दिसंबर को, दोनों पक्षों ने कोलम्बियाई अरबों की संपत्ति को अनफ्रीज करने, एक सामाजिक, खाद्य और शिक्षा कोष स्थापित करने और सबसे गरीब और सबसे जरूरतमंदों की मदद करने पर सहमति व्यक्त की और अगले महीने, मेक्सिको में शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू होगा, नॉर्वे इसका एक सूत्रधार और गारंटर है।

2016 एफएआरसी शांति समझौता

ईएलएन 1964 से सशस्त्र अभियान चला रहा है, तेल पाइपलाइनों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमला कर रहा है, अपहरण कर रहा है। उसी वर्ष कोलंबिया के क्रांतिकारी सशस्त्र बल एफएआरसी ने अपना बम फेंकना शुरू किया था। एफएआरसी ने 2016 में सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए और तब से एक राजनीतिक दल के रूप में विकसित हुआ है। ईएलएन के संबंध में उसी नियति की योजना, आशा और प्रार्थना की जाती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 December 2022, 15:54