खोज

फ्राँस के लूर्द शहर में एकत्र हुए थे  11 देशों के 170 काथलिक पत्रकार, प्रतीकात्मक तस्वीरः 23.06.2022 फ्राँस के लूर्द शहर में एकत्र हुए थे 11 देशों के 170 काथलिक पत्रकार, प्रतीकात्मक तस्वीरः 23.06.2022 

दुनिया भर में 533 पत्रकार जेल में

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स विश्वव्यापी संगठन की एक रिपोर्ट में सूचना कर्मियों के दमन से संबंधित संख्या का विश्लेषण किया गया है जिसके अनुसार, 2021 की तुलना में गिरफ्तार पत्रकारों में 13.4% की वृद्धि हुई है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज़): रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स विश्वव्यापी संगठन की एक रिपोर्ट में सूचना कर्मियों के दमन से संबंधित संख्या का विश्लेषण किया गया है जिसके अनुसार, 2021 की तुलना में गिरफ्तार पत्रकारों में 13.4% की वृद्धि हुई है।

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की एक सालाना रिपोर्ट में कहा गया कि विश्व में क़ैद पत्रकारों की संख्या 2022 में एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है, जो पिछले साल की तुलना में 533 हो गई है। इस वर्ष कम से कम 45  और पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया।

सर्वाधिक सत्तावादी राज्य

हिरासत में लिए गए आधे से अधिक पत्रकार पांच देशों में हैं, इसमें सबसे अधिनायकवादी राज्यों की गिनती में  अग्रणी चीन है, जहां 110 पत्रकार कैद हैं, उसके बाद म्यानमार में 62, ईरान में 47, वियतनाम में39 और बेलारूस में 31 पत्रकार हिरासत में हैं।

ईरान के विषय में कहा गया कि विगत वर्ष तक ईरान उक्त देशों में नहीं था किन्तु इस वर्ष ईरान प्रदर्शनकारियों और मीडिया के खिलाफ तेहरान की कठोर कार्रवाई के कारण "पत्रकारों के सबसे बदतर जेलरों में से एक" बन गया है।

इस्लामी ड्रेस कोड के उल्लंघन में इस वर्ष गिरफ्तार 22 वर्षीया महसा अमिनी की 16 सितम्बर को कारावास में मौत के बाद देश भर में शुरु हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से  ईरानी अधिकारियों ने 34 पत्रकारों को गिरफ्तार किया है।  

पत्रकारों की स्वतंत्रता को समर्पित उक्त संगठन के महासचिव क्रिस्टफी देल्योर ने कहा, "तानाशाही और निरंकुश शासक पत्रकारों को कैद कर अपने कारावासों को तेजी से भर रहे हैं"।

जेल में बंद 533 मीडिया पेशेवरों में 78 महिला पत्रकार हैं,  जो पांच साल पहले के 7% की तुलना में कुल के 14.6% के बराबर है।

पत्रकारिता और युद्ध

गिरफ्तार किये गये पत्रकारों के साथ ही मारे गए पत्रकारों की संख्या भी बढ़ रही है। विगत वर्ष 57 पत्रकारों की हत्या कर दी गई थी। रूसी-यूक्रेनी संघर्ष को कवर करते समय 8 पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई, जबकि मारे गए 57 पत्रकारों में से आधे ने दक्षिण अमरिका में अपनी जान गंवाई, इनमें केवल मेक्सिको में ही 11 पत्रकार मारे गये। संगठन ने कहा, "2022 में मारे गए लगभग 80% पत्रकारों को उनके पेशे और उन विषयों के कारण जानबूझकर निशाना बनाया गया, जिन पर वे काम कर रहे थे।"

संगठित अपराध और भ्रष्टाचार ऐसे मुद्दे हैं जो पत्रकारों को अपनी सुरक्षा के लिए सबसे अधिक जोखिम में डालते हैं: "मादक पदार्थों की तस्करी, हिंसा, अपराधी गुटों की जांच  और सत्ता के दुरुपयोग की जाँच करनेवाले पत्रकारों को मौन करने के लिये या तो मार डाला जाता है या फिर उन्हें बन्धक बनाकर यातनाएं दी जाती है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 December 2022, 11:39