खोज

हैती में प्रदर्शन करते लोग हैती में प्रदर्शन करते लोग 

यूएन महासचिव ने हैती की मदद हेतु कारर्वाई की मांग की

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुटेरेस्स ने संकटग्रस्त हैती की मदद के लिए सशस्त्र कार्रवाई का आह्वान किया है, क्योंकि देश में एक लकवाग्रस्त अर्थव्यवस्था और हैजा के प्रकोप के कारण विरोध बढ़ रहा है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने संकटग्रस्त हैती की मदद के लिए सशस्त्र कार्रवाई का आह्वान तेज किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हैती में तेजी से बिगड़ती स्थिति को "बुरा सपना" बताया है।

उन्होंने कहा है कि सशस्त्र कार्रवाई जरूरी है ताकि सड़क गिरोहों की पकड़ ढीली की जा सके, जो लातीनी अमरीकी द्वीप राष्ट्र (हैती) की राजधानी पोर्ट औ प्रींस में ईंधन टर्मिनल को रोक रहे हैं।    

लकवाग्रस्त अर्थव्यवस्था और हैजा का प्रकोप

पेट्रोल की समस्या अर्थव्यवस्था को लकवाग्रस्त कर रही है, भोजन की कमी और बहते पानी या बोतलबंद पानी की कमी के कारण अब हैजा का प्रकोप बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, "हमें बंदरगाह को मुक्त करने और मानवीय गलियारा स्थापित करने के लिए सशस्त्र कार्रवाई की आवश्यकता है।"

अमेरिका और मेक्सिको एक गैर-संयुक्त राष्ट्र मिशन को सशक्त बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, जिसका नेतृत्व हैती के पास एक देश कर रहा है।

इसमें एक विशिष्ट समय सीमा और कार्य योजना पर काम होगा। इसका लक्ष्य और दायरा एवं जिम्मेदारी निर्धारित करेगा, जिसमें आवश्यक होने पर बल का अधिकृत उपयोग शामिल होगा।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति की आपातकालीन बैठक में इसपर चर्चा हो चुकी है।

पीएम के इस्तीफे की मांग

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के इस्तीफे की मांग करते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के लिए अनुरोध करते हुए 7 अक्टूबर को एक एसओएस अपील भेजी है।

हालांकि, हैती के कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं जो पिछली दखल की याद करते हैं।

वे बाहर के लोगों को नहीं बल्कि हैती के लोगों को ही जोर दे रहे हैं कि वे देश के वर्तमान और भविष्य के लिए संकल्प लें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 October 2022, 16:08