खोज

फिलीपींस में  भूकंप फिलीपींस में भूकंप  

भूकम्प के झटके में दर्जनों फिलीपीनी घायल

उत्तरी फिलीपींस में आए भूकंप में कम से कम तीन दर्जन लोग घायल हो गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (रेई) उत्तरी फिलीपीन्स में आये भूकम्प में करीबन तीन दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है जबकि इस भूकम्प में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

रिक्टर पैमाने में 6.4 की तीव्रत से आये भूकंप ने राजधानी मनीला सहित उत्तरी लूज़ोन द्वीप के अधिकांश हिस्सों की इमारतों को हिला दिया। भूकंप के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक गिरजाघर का घंटाघर ढह गया। सड़कों में दरारें नजर आयीं। इस भूकंम में ज्यादातर लोग मलबा गिरने से घायल हुए हैं।

अस्पतालों ने मरीजों को खाली कर दिया, और स्कूलों को तब तक बंद कर दिया गया जब तक इमारतों को आयी क्षति के लिए जाँच पूरी नहीं की जाती है।

भूकंप का क्रेन्द अबरा प्रांत

इस भूकंप का केन्द्र अबरा प्रांत में स्थित है, जो जुलाई के महीने में आये एक जोरदार भूकंप से उबर रहा था जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए थे। ताजा घटना के बाद, सैकड़ों झटके महसूस किए गए।

फिलीपीन के राष्ट्रपति फेरदिन्द मार्कोस ने कहा कि लोगों में भूकंप का भय है जिससे वे अपने घरों में जाने को तैयार नहीं हैं अतः वे तम्बूओं की मांग कर रहे हैं।

फिलीपींस हर साल कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता है। देश के लुज़ोन प्रांत में एक तूफान तैयार हो रहा है मौसम वैज्ञानियों का कहना है इस तूफान के कारण इस सप्ताह के अंत में उत्तरी फिलीपींस में तेज हवा और बाढ़ की स्थिति उत्पनन हो सकती है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 October 2022, 16:20