खोज

उत्तर कोरिया द्वारा मिसाईल परीक्षण उत्तर कोरिया द्वारा मिसाईल परीक्षण 

उत्तर कोरिया का दावा है कि मिसाइल परमाणु परीक्षण की शुरूआत है

उत्तर कोरिया का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सात मिसाइलों का प्रक्षेपण, उसके परमाणु हथियार कमान द्वारा किया गया अभ्यास था, क्योंकि देश के नेताओं ने पश्चिम के साथ बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

एक संदेश में कहा गया है कि उत्तरी जापान के शहरों में सायरन बजाया गया तथा लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई।   

उत्तर कोरियाई सरकार ने बाद में कहा कि मिसाइल 4 अक्टूबर को 4,000 किमी से अधिक की उड़ान भरते हुए जापान के ऊपर से गुजरी।

उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार सैनिकों के प्रक्षेपण और छह अन्य परीक्षण, परमाणु युद्ध की स्थिति में दक्षिण कोरिया और अन्य लक्ष्यों पर हमला करेंगे।

'लापरवाह हरकतें'

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने प्रक्षेपण को "एक लापरवाह हरकत" बतलाया तथा कहा कि इस तरह की हरकतों को बरदस्त नहीं किया जाएगा।   

जापानी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मिसाईल "क्षेत्र एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति एवं सुरक्षा को भयभीत करता है।"

वार्ता में कमी

उत्तर कोरियाई न्यूज एजेंसी ने कहा कि नेता किम जोंग उन को लगता है कि अमेरिका जैसे विरोधियों से बातचीत करना जरूरी नहीं है, जब प्योंगयांग ने वाशिंगटन पर सैन्य रूप से धमकी देने का आरोप लगाया है।

हाल के दिनों में एक अमेरिकी विमानवाहक पोत ने दक्षिण कोरिया की सेना के साथ अभ्यास किया है, जिसमें कोरियाई तट पर युद्धाभ्यास करना भी शामिल है।

उत्तर कोरिया ने सुझाव दिया कि उसकी मिसाइलों में से एक उस युद्धपोत के अग्रभाग में एक तोप गोला हो सकता है। इसने कहा कि रॉकेट अपने निर्धारित लक्ष्य के ऊपर से गुजरा।

परमाणु हथियार का खतरा

उत्तर कोरिया के परीक्षण ने थोड़ा हैरान किया है। यह यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से विश्व स्तर पर उच्च तनाव के बीच आया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात कही है।

पिछले महीने उत्तर कोरिया के नेता किम ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति तय की, हमले के जवाब में नहीं बल्कि पहले करने के लिए।

ऐसी अटकलें हैं कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार का परीक्षण कर सकता है। इसने छह ऐसे विस्फोट किए हैं लेकिन रॉकेट के द्वारा एक भी लॉन्च नहीं किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 October 2022, 16:52