खोज

राहत कार्य के दौरान रस्सी से लटकता एक आप्रवासी राहत कार्य के दौरान रस्सी से लटकता एक आप्रवासी 

ग्रीस के पास 2 नाव त्रासदी में बड़ी संख्या में लोग मारे गए और लापता हैं

लेस्बोस के पास आप्रवासियों को ले जा रहे एक डोंगी के डूबने से एजियन सागर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। काइथिरा द्वीप में दूसरे जहाज़ के टूटने से कई अभी भी लापता हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

एजियन सागर में आप्रवासियों को ले जा रहे एक डोंगी के पलट जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।

जिन लोगों की जान चली गई, वे एक डोंगी पर सवार थे जो एजियन में लेसवोस के तट के पास डूब गयी।

ग्रीस के समुद्री अधिकारियों के अनुसार, अन्य 15 लोगों को ठंडे पानी से जिंदा निकाल लिया गया है। जीवित बचे लोगों ने अधिकारियों को बताया कि जब जहाज डूबने लगा तो उसमें लगभग 40 लोग सवार थे।

बताया गया है कि मरनेवाले युवा अफ्रीकी महिलाएँ थीं।

एक अन्य घटना में, कम से कम 80 लोगों को दक्षिणी ग्रीस के काइथिरा द्वीप से बचाया गया, जब एक अन्य नाव बुधवार रात चट्टानों से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बचे लोगों में ज्यादातर ईरान और अफगानिस्तान से हैं जिन्होंने कहा कि उसमें लगभग 95 लोग नाव पर थे। दोनों जहाजों के पड़ोसी देश तुर्की से यात्रा करने का अनुमान है।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आई ओ एम) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 से, तुर्की से यूरोप में पार करने की कोशिश में 64 लोगों की मौत हुई है, जबकि पिछले पूरे साल में 111 लोगों की मौत हुई है।

यह मार्ग - भूमध्यसागरीय और ईजियन में - आप्रवासियों और शरण चाहनेवालों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग बना हुआ है। हालांकि, घटनाएँ एक और जोखिमों की याद दिलाती हैं, खासकर अब जब इस क्षेत्र में सर्दी का मौसम आ रहा है जिसे समुद्रों में खतरनाक स्थितियाँ पैदा हो जाती हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 October 2022, 17:23