खोज

संयुक्त राष्ट्र संग की जलवायु बैठक संयुक्त राष्ट्र संग की जलवायु बैठक 

जलवायु मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहायता कार्यकर्ता की संगोष्ठी

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP 27 की निकटता पर, इतालवी एनजीओ कूपी ने मानवीय जीवन के कारण वैश्विक समुदाय और ग्रह में हो रहे पर्यावरणीय प्रभाव से निपटने के तरीके पर सक्रिय बातचीत का आह्वान किया है।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 (रेई) 26 देशों के 100 से अधिक सहायता कार्यकर्ता उत्तरी इटली के मिलान शहर में जलवायु संकट से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यक्तिगत अनुभव, नवीन दृष्टिकोण और नए सुझाव के आदान-प्रदान हेतु एकत्र हुए हैं।

यह आयोजन इटली के एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन सीओओपीआई द्वारा आयोजित किया गया है, और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, सीओपी 27 से पहले आता है, जो 6 नवंबर से मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा।

वाटिकन न्यूज से बात करते हुए, सीओओपीआई में इराक आयोग की प्रमुख, मारिजा टोमिक ने इस आयोजन और जलवायु संकट को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण व्यक्त करते हुए कहा,“हम एक जटिल वातावरण में काम रहे हैं” उन्होंने कहा, “कोविड-19 का प्रभाव, यूक्रेन में युद्ध, ऊर्जा और जलवायु संकट, ये हमें गरीबी और बढ़ती खाद्य असुरक्षा की ओर हमें अग्रसर करती है।”

इराक का संदर्भ

सुश्री टॉमिक ने तत्काल जलवायु मुद्दों पर इराक का संदर्भ प्रस्तुत किया  जिसे अति शीघ्रता से संबोधित करने की आवश्यकता है। “हम उन पांच देशों में से एक के बारे में बात कर रहे हैं जो जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित हुई है, जिसके परिणामस्वरूप तापमान में वृद्धि, अपर्याप्त वर्षा, सूखा और पानी की कमी हुई है।”

सूखा और विस्थापन

सीओओपीआई द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 2040 तक टिगरिस नदी के माध्यम से इराक तक कोई पानी नहीं पहुंचेगा (जो, यूफ्रेट्स के साथ, एक समय दुनिया भर में सबसे उपजाऊ क्षेत्रों को अपने में समाहित करता था)।

इसके अलावा, 2050 तक, इराक में हर साल 300 सौ से अधिक रेतीले तूफान होंगे। “यह आधुनिक इतिहास का सबसे भीषण सूखा है,”  सुश्री टॉमिक ने कहा, यही कारण है कि यह इराकी आबादी के लिए 70% से अधिक विस्थापन का कारण बन रहा है।

कई स्तरों पर हस्तक्षेप

सीओओपीआई, अन्य गैर सरकारी संगठनों के साथ, विभिन्न स्तरों पर इराक में पानी की कमी के मुद्दे को सक्रिय रूप से संबोधित कर रहा है। सबसे पहले, उन परिवारों को पानी की टंकियों का वितरण किया गया  जिनके पास स्वच्छ पानी की पहुंच नहीं है।

“हमारे लाभार्थियों में से एक ने मुझे बताया कि टैंक प्राप्त करने के बाद, उसका परिवार अब पानी से होने वाली बीमारियाँ से छुटकार पा लिया है”, सुश्री टॉमिक ने कहा।

सीओओपीआई सामुदायिक स्तर पर अन्य सहायतों की पेशकश कर रहा है, जिसमें जल कारखानों के साथ-साथ जल नेटवर्क के पुनर्वास और उच्च स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन करना शामिल है, “आज की समस्याएँ यदि हम उनकी चर्चा नहीं करते तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी की समस्याएं बन जायेंगी।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 October 2022, 16:16