खोज

आस्टेलिया में बाढ़ आस्टेलिया में बाढ़  

ऑस्ट्रेलिया में भारी बाढ़ से हजारों त्रस्त

दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ ने हजारों लोगों को उनके घरों से विस्थापित कर दिया, आवास और खेत जलमग्न हुए, जबकि रोचेस्टर शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 17 अक्तूबर 2022 (रेई) दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ ने हजारों लोगों को घर बाहर होने में मजबूर कर दिया है, विक्टोरिया राज्य के अधिकारियों ने दर्जनों शहरों के निवासियों को खाली करने के लिए कहा है। वहीं शेपार्टन शहरवासी से कहा गया कि उनके लिए बहुत देर हो चुकी है।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए चेतवानी में कहा गया “यदि आप सुरक्षित स्थनों में नहीं हैं, तो आपको यथासंभव उच्चतम स्थान पर आश्रय लेना चाहिए। अगर बाढ़ का पानी आपके घर में घुस गया है ... टेबल, कुर्सियों, बेंच और बिस्तरों के ऊपर रहें।” मेलबर्न शहर के कुछ हिस्से पानी में डूब गये हैं।

स्वयंसेवकों को श्रद्धांजलि

सीमोर शहर के दौरे पर, आपातकालीन प्रबंधन मंत्री मरे वाट ने उन अधिकारियों और स्वयंसेवकों को श्रद्धांजलि दी जो बेघर लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कीचड़ और मलबा साफ करने में उनकी मदद कर रहे हैं।

श्री वाट ने कहा, “हमने विक्टोरिया के समुदायों में रक्षा बल के कर्मियों को राहत कार्य हेतु नियुक्त किया है, इसके साथ ही हमने विक्टोरिया और तस्मानिया में लोगों के लिए आपदा की भरवाई हेतु भुगतानों की एक श्रृंखला शुरू की है।” इस साल यह दूसरी बार है जब पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ा है।

बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता

पाकिस्तान में इस गर्मी में लगभग 33 मिलियन लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे, जिसमें 1,700 लोग मारे गए थे। उस समय, आस्टेलिया काथलिक कारितास ने लोगों को भोजन, तंबू और सुरक्षित पेयजल के लिए धन उपलब्ध कराने में मदद की थी।

अब, यह ऑस्ट्रेलियाई हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई एक साथ आ रहे हैं,  जिससे वे एक-दूसरे की मदद कर सके और इस भांति हम पुनः एक बार सबसे बुरे समय में, अपने देश के एक सर्वश्रेष्ठ चरित्र को प्रस्तुत करेंगे।”  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 October 2022, 17:45