खोज

पोलियो टीकाकरण पोलियो टीकाकरण 

यूक्रेन के लिए पोलियो के टीके की 7 लाख खुराक

यूनीसेफ ने अंतरराष्ट्रीय विकास हेतु अमरीकी एजेंसी एवं जापानी सरकार की वित्तीय सहायता द्वारा यूक्रेन को मौखिक पोलियो टीका की 6 लाख खुराक और सूई पोलियो टीका (आईपीवी) की 99,720 खुराकें वितरित कीं। अमरीका ने मानवीय सहायता के रूप में इस वैक्सिन को मुफ्त प्राप्त किया है।

उषा मनोमरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 सितम्बर 2022 (रेई)- यूक्रेन के उप-स्वास्थ्यमंत्री और राज्य स्वास्थ्य अधिकारी इहोर कुज़िन ने कहा, "एक साल पहले, हमने यूक्रेन में पोलियो महामारी दर्ज किया था, इसलिए हमने वैक्सिन लेने की गतिविधि को आगे बढ़ाया।

"वर्तमान में, पोलियो फैलने का खतरा अभी भी मौजूद है और युद्ध के परिणामस्वरूप स्थिति अधिक खराब हो गया है। इसलिए हमारी प्राथमिकता उन सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है जो इसके लिए अनुरोध कर रहे हैं। मैं अपने देश और उसके भविष्य को व्यवस्थित सहायता प्रदान करने के लिए यूनिसेफ का आभारी हूँ।"

यूक्रेन में यूनिसेफ के प्रतिनिधि मूरत साहिन ने कहा, "यूक्रेनी स्वास्थ्य प्रणाली अविश्वसनीय चुनौतियों का सामना कर रही है। अपने सहयोगियों के साथ, हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि युद्ध के बावजूद, यूक्रेन में बच्चों और वयस्कों को संक्रामक रोगों से समय पर सुरक्षा मिले। देश में पोलियो महामारी अभी भी जारी है: यदि आपका बच्चा पोलियो टीकाकरण से चूक गया है, तो सुनिश्चित करें कि उसे जल्द टीका मिल सकें।"

पोलियो, पोलियो वायरस के कारण होनेवाली एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है और इससे लकवा या मृत्यु भी हो सकती है। पक्षाघात जीवन भर रह सकता है, और कई लोग पोलियो पीड़ित बीमारी के परिणामस्वरूप अक्षम हो जाते हैं। 5-10% लकवाग्रस्त लोग श्वसन की मांसपेशियों को नुकसान होने से मर जाते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 September 2022, 17:18