खोज

हैदराबाद पाकिस्तान में बाढ़ हैदराबाद पाकिस्तान में बाढ़ 

पाकिस्तान: यूनिसेफ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा मदद

यूनिसेफ ने, देश की सरकार को बाढ़ पीड़ितों को मॉनसून के कारण हुई तबाही से जूझते हुए लाखों बच्चों की मदद करने के लिए चिकित्सा सहायता भेजा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

न्यूयॉर्क, सोमवार 5 सितम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : पाकिस्तान के लोग बाढ़ के विनाशकारी परिणामों को झेल रहे हैं, भारी मानसूनी बारिश के बाद देश का एक तिहाई हिस्सा पानी के नीचे चला गया है। 33 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, इनमें से आधे बच्चे हैं, जिनमें से कम से कम 3.4 मिलियन को तत्काल जीवन रक्षक सहायता की आवश्यकता है।

यूनिसेफ ने प्रभावित बच्चों और महिलाओं की मदद के लिए 32 टन जीवन रक्षक चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आपातकालीन सहायता देकर आपातकाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस शिपमेंट में दवा, चिकित्सा आपूर्ति, जल शोधन टैबलेट, सुरक्षित वितरण किट और चिकित्सीय खाद्य पूरक शामिल हैं।

पाकिस्तान में यूनिसेफ के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने कहा, "बाढ़ ने बच्चों और परिवारों को बुनियादी जरूरतों के बिना खुले में छोड़ दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "यह अभियान महत्वपूर्ण है, लेकिन यह समुद्र में केवल एक बूंद है जिसकी जरूरत है। हैजा, डायरिया, डेंगू और मलेरिया जैसी जल जनित बीमारियों की महामारी का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। क्योंकि लोग दूषित पानी पीने और खुले आसमान के नीचे शौच करने के लिए मजबूर हैं। मच्छरों, सांपों के काटने, त्वचा और सांस की बीमारियों के खतरे भी बढ़ रहे हैं। हमें जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे बच्चों की मदद के लिए तत्काल सहायता की आवश्यकता है।"

34 टन मानवीय आपूर्ति की दूसरी खेप मंगलवार को आने वाली है, जिसमें परजीवी संक्रमण के इलाज के लिए दवाएं, पुनर्जीवन और नसबंदी किट, गर्भवती महिलाओं के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व, शैक्षिक सामग्री और बच्चों को आघात से उबरने में मदद करने के लिए मनोरंजक किट शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि बचाव और राहत कार्य अभी भी बेहद कठिन हैं: कई सड़कें अभी भी बाढ़ के पानी से अवरुद्ध हैं और कम से कम 5,000 किलोमीटर सड़कें और लगभग 160 पुल नष्ट हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

राष्ट्रीय बाढ़ प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए 160 मिलियन डॉलर की संयुक्त राष्ट्र फ्लैश अपील के हिस्से के रूप में, यूनिसेफ जीवन रक्षक सहायता की आवश्यकता वाले बच्चों और परिवारों तक पहुंचने के लिए $37 मिलियन डॉलर का अनुरोध कर रहा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 September 2022, 16:51