खोज

फिलीपिन्स में फिर शुरु हुए स्कूल, तस्वीर 22.08.2022 फिलीपिन्स में फिर शुरु हुए स्कूल, तस्वीर 22.08.2022 

फिलीपिन्स में कोविद महामारी के बाद से 700 काथलिक स्कूल बन्द

फिलीपींस में 14,000 निजी स्कूलों में से कम से कम 860 ने महामारी के कारण, वित्तीय बाधाओं का हवाला देते हुए, अपने दरवाजे स्थायी रूप से बंद कर दिए हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

मनीला, शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (ऊका न्यूज़): फिलीपींस में 14,000 निजी स्कूलों में से कम से कम 860 ने महामारी के कारण, वित्तीय बाधाओं का हवाला देते हुए, अपने दरवाजे स्थायी रूप से बंद कर दिए हैं। फिलीपीन्स के शिक्षा विभाग ने स्कूलों के बन्द होने की जांच शुरू कर दी है, जिससे लगभग 60,000 छात्र और 4,500 शिक्षक प्रभावित हुए हैं। बंद किए गए स्कूलों में से 700 से अधिक काथलिक संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे थे, जो प्रभावित स्कूलों में से लगभग 85 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते थे।

शिक्षा खाई गहराई

इस सप्ताह सोमवार को पूरे फिलीपींस में कोविद -19 महामारी के बाद पहली बार कई प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय फिर से खोले गये।

महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र फिलीपिन्स पूर्णकालिक, व्यक्तिगत रूप से, शिक्षा को फिर से शुरू करने वाले दुनिया के अंतिम देशों में से एक है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि शिक्षा में अंतर साक्षरता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। विश्व बैंक ने 2021 में कहा था कि 10 में से 9 फिलीपीनी बच्चे "सीखने की गरीबी" से पीड़ित थे। कहा गया कि फिलीपिन्स में 10 साल के बच्चे एक साधारण कहानी को पढ़ने और समझने में असमर्थ हैं।

इसी बीच, संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल आपात निधि यूनीसेफ ने स्कूलों के वापस खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे  "सही दिशा में एक अच्छा कदम" निरूपित किया है।

हज़ारों प्रभावित

सबसे अन्त में बन्द होनेवाली शिक्षण संस्था मनीला के क्वीज़ोन नगर में कोलेज्यो दे सान लोरेन्सो रहा जिसे अभी हाल ही में 15 अगस्त को बन्द किया गया। स्कूल के अधिकारियों ने बंद किये जाने का कारण बताते हुए बहुत कम छात्रों के पंजीकरण और वित्तीय अस्थिरता का हवाला दिया।

फिलीपींस के शिक्षा सचिव, लियोनोर ब्रियोन्स ने 16 अगस्त को संवाददाताओं से कहा कि बंद स्कूलों की जांच की जानी चाहिए कि कहीं उनके कार्यों ने किसी कानून का उल्लंघन तो नहीं किया। उन्होंने कहा कि "इस महामारी के दौरान, सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित होने वाले निजी स्कूलों के छात्रों की एक उल्लेखनीय संख्या रही।" उन्होंने कहा, "हमारे आंकड़ों के अनुसार, 2020 से 2021 के शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले, यह अनुमान लगाया गया था कि 2,50,539 छात्रों को निजी स्कूलों से पब्लिक स्कूलों में स्थानांतरित किया गया था।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 August 2022, 11:38