खोज

सरकार के विरोध में म्यांमार के लोग सरकार के विरोध में म्यांमार के लोग 

म्यांमार सरकार की कार्रवाई पर कार्डिनल बो ने चिंता व्यक्त की

जैसा कि आंग सान सू की को और छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है, यांगून के कार्डिनल चार्ल्स माउंग बो ने चेतावनी दी है कि म्यांमार की सैन्य सत्ता टूट रही है और देश के लोगों को डराने की कोशिश कर रही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

यांगून, बुधवार 17 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : न्यूज आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार की सैन्य सरकार ने सोमवार को आंग सान सू की को और छह साल जेल की सजा सुनाई। रॉयटर्स के अनुसार, सू ची को एक बंद दरवाजे, सैन्य नियंत्रित अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद सजा सुनाई गई थी। उसे पहले ही कई आरोपों में पिछले मुकदमे में 11 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

जुंटा ने लोकतांत्रिक नेता की सजा बढ़ायी

सू ची ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का नेतृत्व किया था और म्यांमार की सैन्य सरकार ने पिछले साल फरवरी में सत्ता पर कब्जा कर उसे हटा दिया था और आपातकाल की स्थिति लागू कर दी थी। तख्तापलट के बाद से, आंग सान सू की को नजरबंद और फिर जेल में रखा गया है।

जैसे ही स्थिति बिगड़ी, संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत को म्यांमार का दौरा करने के लिए निर्धारित किया। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने म्यांमार के सैन्य तख्तापलट की क्रूरता की निंदा की है।

संत पापा फ्राँसिस ने 2017 के नवंबर में म्यांमार का दौरा किया और संत पापा ने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के लिए विभिन्न अपीलें की हैं।

कार्डिनल बो की चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान, म्यांमार के यांगून के कार्डिनल चार्ल्स माउंग बो ने काथलिक लीडर न्यूज से कहा, "वे [सेना] पूरी आबादी को डराने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने चेतावनी दी कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश में सेना साल के अंत तक निर्विवाद नियंत्रण हासिल करने के लिए ठान ली थी और इस तरह से वह अब टूट रही है।

यांगून के महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "साल के अंत तक वे मानते हैं कि सब कुछ फिर से शांत हो जाएगा और सेना द्वारा किए जा रहे अत्याचारों और धमकी के कारण अब उनका कोई प्रतिरोध नहीं करेगा।"

 मानवता के खिलाफ क्रूर अपराध

जुंटा ने कई बच्चों सहित 2,100 से अधिक लोगों को मार डाला है और लगभग 15,000 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

कार्डिनल बो ने कहा, "मौजूदा स्थिति बहुत जटिल है और साथ ही बहुत भ्रमित करने वाली और बहुत अप्रत्याशित भी है।" उन्होंने कहा, "गांवों को मिटाया और जलाया जा रहा है। हमारे 50 प्रतिशत लोग गरीबी में हैं और उनमें से कम से कम 80 लाख को खाद्य सुरक्षा की सख्त जरूरत है और लाखों लोग विस्थापित हैं।"

संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट ने सैन्य जुंटा पर मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 अगस्त 2022, 16:29