खोज

ग्रीस के आथेन्स शहर में युवाओं से मुलाकात करते सन्त पापा फ्राँसिस, (प्रतीकात्मक तस्वीरः2021) ग्रीस के आथेन्स शहर में युवाओं से मुलाकात करते सन्त पापा फ्राँसिस, (प्रतीकात्मक तस्वीरः2021) 

अम्सटरडैम में होगा अन्तरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन

रोम स्थित काथलिक लोकधर्मी समुदाय सन्त इजिदियो के तत्वाधान में यूरोप में शांति हेतु 26 से 28 अगस्त तक हॉलैण्ड के अम्सटरडैम शहर में अन्तरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। "ए ग्लोबल फ्रेण्डशिप फॉर के ग्लोबल पीस", शीर्षक से आयोजित इस सम्मेलन में यूरोप के 15 देशों से युवा प्रतिनिधियों के भाग लेने का अनुमान है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

अम्स्टरडैम, शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम स्थित काथलिक लोकधर्मी समुदाय सन्त इजिदियो के तत्वाधान में यूरोप में शांति हेतु 26 से 28 अगस्त तक हॉलैण्ड के अम्सटरडैम शहर में अन्तरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। "ए ग्लोबल फ्रेण्डशिप फॉर के ग्लोबल पीस", शीर्षक से आयोजित इस सम्मेलन में यूरोप के 15 देशों से युवा प्रतिनिधियों के भाग लेने का अनुमान है।  

शांति हेतु वैश्विक मित्रता

"एक वैश्विक शांति के लिए एक वैश्विक मित्रता", शीर्षक से आयोजित युवा सम्मेलन कोविद-19 महामारी की वजह से दो वर्षों तक स्थगित रहा था।

यूक्रेन पर जारी आक्रमण को द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से यूरोपीय धरती पर सबसे गंभीर संघर्ष निरूपित कर सन्त इजिदियो समुदाय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यूक्रेन में भयानक युद्ध द्वारा चिह्नित समय में अम्सटरडैम सन्त इजिदियो समुदाय की पहल पर 26 से 28 अगस्त तक एक महान शांति कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।

बताया गया कि विगत माहों में सन्त इजिदियो समुदाय ने यूरोप के विभिन्न शहरों में यूक्रेन के युद्ध के विरुद्ध कई पहलों की शिरकत की थी तथा शहरों एवं उनके परिसरों में प्रति दिन कठिनाई में पड़े बच्चों, बेघर लोगों, बुज़ुर्गों, एकाकीपन के शिकार लोगों तथा शरणार्थियों की मदद का प्रयास किया है।  

अहं मुद्दों पर चर्चा

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हॉलैण्ड की राजधानी अम्स्टरडैम में यूक्रेन सहित 15 यूरोपीय देशों के 1000 युवाओं के आने की उम्मीद है। यूक्रेन के कीव, खार्किव, ल्विव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क और दोनेश्क से 35 युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उक्त सम्मेलन में उपस्थित होगा।

अम्स्टरडैम में एकत्र युवा विभिन्न मुद्दों जैसे आप्रवास, गरीबी और पारिस्थितिकी पर चर्चा करेंगे तथा एकजुटता और एकीकरण की संस्कृति को फैलाने के लिए अपनी आशाओं को आवाज देंगे।

यह भी बताया गया कि शनिवार 26 अगस्त को अन्तरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन के सभी प्रतिभागी अन्ना फ्रैंक के आवास की भेंट करेंगे ताकि शोआ की भयानकता को आँखों से देखा जा सके तथा हर प्रकार की हिंसा एवं नस्लवाद के विरोध में अपनी प्रतिबद्धता को नवीकृत किया जा सके।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 August 2022, 11:28