खोज

काबुल में अफगानिस्तान के शरणार्थी काबुल में अफगानिस्तान के शरणार्थी 

अफगानिस्तान के 300 शरणार्थी जल्द ही इटली में होंगे

मानवीय गलियारों के माध्यम से अफगानिस्तान के 300 शरणार्थियों का इटली में स्वागत किया गया है। इटली में उनका आगमन राज्य और संघों के एक समूह के बीच एक प्रोटोकॉल के माध्यम से हुआ।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, सोमवार  25 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज)  : बुधवार 27 जुलाई को 230 अफगान शरणार्थी, जो पिछले अगस्त से पाकिस्तान में शरणार्थी थे, इस्लामाबाद से उड़ान भरते हुए इटली के फ्युमिचिनो पहुंचेंगे। इटली में उनका प्रवेश इटली के राज्य के साथ समझौता ज्ञापन के लिए संभव हुआ है, जिस पर 4 नवंबर, 2021 को इटली में इवांजेलिकल कलीसियाओं के संघ, संत इजीदियो समुदाय तवोला वाल्डेज़, आर्की, कारितास इतालियाना, आईओएम, आईएनएमपी और यूएनएचसीआर द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

मानवीय गलियारों के माध्यम से ईरान से आज, 25 जुलाई और गुरुवार, 28 जुलाई के लिए निर्धारित - 300 से अधिक अफगान शरणार्थियों का इटली में स्वागत किया जाएगा, एक परियोजना पूरी तरह से प्रस्तावित संघों द्वारा वहन की गई। कई इतालवी नागरिकों की स्वतंत्र और स्वैच्छिक प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद, जिन्होंने अपने घरों को मेजबानी करने की पेशकश की है। इसमें कई धर्म समाजों, गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज के विभिन्न हस्तियों का भी हाथ है। को इनमें से सॉलिडायर, जिसने ओपन आर्म्स के सहयोग से पाकिस्तान से उड़ान के आयोजन में योगदान दिया। बुधवार 27 जुलाई को शाम 4.00 बजे फिमिसिनो में शरणार्थियों का स्वागत किया जाएगा

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 July 2022, 16:19