खोज

महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने रानी एलिजाबेथ के प्लाटिनम जयन्ती पर शुभकामनाएँ भेजी

संत पापा फ्राँसिस ने ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजगद्दी पर 70 साल पूरा होने अवसर पर एक संदेश भेजकर उन्हें बधाईयाँ दीं।

उषा मनोरमा तिरकी- वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 2 जून 2022 (रेई) ˸ महारानी एलिजाबेथ की राजगद्दी पर 70 साल पूरा होने पर बृहस्पतिवार को पूरे ग्रेटब्रिटेन में एक उत्सव मनाया जा रहा है।

उत्सव की याद करते हुए संत पापा ने एक तार संदेश भेजकर रानी एलिजाबेथ को अपनी शुभकानाएँ एवं प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

ब्रिटेन का शाही परिवार
ब्रिटेन का शाही परिवार

उन्होंने तार संदेश में लिखा, "आपकी राजगद्दी संभालने के प्लाटिनम जयन्ती के आनन्दमय अवसर पर, मैं आपको विनम्र अभिवादन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ।"

उन्होंने महारानी को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए कहा, "मैं अपनी प्रार्थनाओं का पुनः आश्वासन देता हूँ कि सर्वशक्तिमान ईश्वर आप पर, शाही परिवार पर और देश के सभी लोगों पर एकता, समृद्धि एवं शांति की आशीष प्रदान करे।"

महारानी एलिजाबेथ के शासन के 70 साल होने पर उत्सव
महारानी एलिजाबेथ के शासन के 70 साल होने पर उत्सव

सृष्टि की देखभाल

ईश्वर की सृष्टि की देखभाल के लिए रानी की प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने महारानी हरियाली मंडप पहल के लिए लेबनान का एक देवदार दान किया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पेड़ जो बाईबिल में भाग्य, न्याय और समृद्धि के उत्कर्ष का प्रतीक है उनके क्षेत्र में प्रचूर दिव्य आशीष की प्रतिज्ञा बने।   

परियोजना के अनुसार पूरे ग्रेट-ब्रिटेन के लोगों को निमंत्रण दिया गया है कि वे "जुबली के लिए एक पेड़ लगायें।"

वृक्ष लगाने के निमंत्रण के साथ, महारानी हरियाली मंडप यूनाइटेड किंगडम में 70 प्राचीन वुडलैंड्स का एक नेटवर्क तैयार करेगी और उनकी 70 साल की सेवा का जश्न मनाने के लिए 70 प्राचीन पेड़ों की पहचान की जायेगी।

महारानी एलिजाबेथ के शासन के 70 साल होने पर उत्सव
महारानी एलिजाबेथ के शासन के 70 साल होने पर उत्सव

महारानी और संत पापा

महारानी एजिलाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप, एडिनबर्ग के ड्यूक ने संत पापा फ्रांसिस से वाटिकन में 2014 में मुलाकात की थी।

मुलाकात यूनाईटेड किंगडम और परमधर्मपीठ के बीच राजनयिक संबंध को पुनः स्थापित किये जाने की 100वीं वर्षगाँठ के अवसर पर हुई थी।

मुलाकात के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने दंपति को संत एडवर्ड द कन्फेसर के पंथ का विस्तार करनेवाले पोप इनोसेंट 11वें के आदेश का एक प्रतिकृति उपहार में दिया।

महारानी एलिजाबेथ ने संत पापा को खाद्यपदार्थों की एक बड़ी टोकरी भेंट की; जिनमें मधु, एक दर्जन अंडा, हिरन का मांस, कचौड़ी, जूस और व्हिस्की थे।   

महारानी एलिजाबेथ ने अपने जीवन काल में चार संत पापाओं से पाँच बार मुलाकात की हैं। उन्होंने अपने पिता राजा जॉर्ज छटवें की मृत्यु पर 1952 में 25 साल की उम्र में राजगद्दी संभाला।

महारानी एलिजाबेथ संत पापा जॉन पौल द्वितीय से मुलाकात करते हुए
महारानी एलिजाबेथ संत पापा जॉन पौल द्वितीय से मुलाकात करते हुए

1951 में उन्होंने राजकुमारी एलिजाबेथ के रूप में पहली बार वाटिकन की यात्रा की थी। उस समय संत पापा पियुस 12वें पोप थे। महारानी एलिजाबेथ की पहली वाटिकन यात्रा 5 मई 1961 को हुई थी। जिनका स्वागत संत पापा जॉन 23वें ने की थी।  

1980 में महारानी ने पुनः वाटिकन की यात्रा की जब संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने उनका स्वागत किया, जिसके ठीक दो साल बाद उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की प्रेरितिक यात्रा की।

नयी शताब्दी की शुरूआत के साथ, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 2000 के अक्टूबर माह में वाटिकन की यात्रा की।

महारानी एलिजाबेथ संत पापा जॉन 23वें से मुलाकात करते हुए
महारानी एलिजाबेथ संत पापा जॉन 23वें से मुलाकात करते हुए

सितम्बर 2010 में संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने ग्रेट ब्रिटेन की प्रेरितिक यात्रा की थी जब कार्डिनल जॉन हेनरी न्यूमन की धन्य घोषणा हुई थी और उन्होंने महारानी से एडिनबर्ग में मुलाकात की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 June 2022, 16:26