खोज

अमेज़न के जंगल में लापता ब्रिटिश पत्रकार और स्वदेशी गाइड के लिए तलाशी अभियान अमेज़न के जंगल में लापता ब्रिटिश पत्रकार और स्वदेशी गाइड के लिए तलाशी अभियान 

लापता ब्रिटेन के पत्रकार और आदिवासी गाइड की तलाश में मिले शव

ब्राजील के अमाजोन में एक पत्रकार एवं एक आदिवासी गाईड की तलाश में शव पाये गये हैं जो आठ दिनों पहले लापता हो गये थे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटकिन सिटी

ब्रिटेन के पत्रकार डोम फिलीप्स एवं आदिवासी अधिकार विशेषज्ञ ब्रूनो पेरेइरा को एक सप्ताह पहले अंतिम बार देखा गया था जो पश्चिमी अमाजोन में नाव द्वारा इताक्वई नदी पार कर रहे थे।   

आदिवासी नेताओं ने दो आदमियों की तलाश में समन्वय की कमी के लिए गुस्सा और निराशा व्यक्त की है। अब जाँच करना है कि क्या हुआ है और वे कैसे इस परिस्थिति में पड़े।

लापता

दोनों व्यक्ति साओ राफाएल समुदाय से अतालिया दो नार्द शहर लौट रहे थे जिसके किनारे अमाजोन की नदी है। नाव जिसपर वे सवार थे, नयी थी और उसमें ईंधन भरा हुआ था।  

दोनों व्यक्ति अनुभवी, सक्षम नाविक और क्षेत्र से परिचित थे। दोनों ने आदिवासी क्षेत्र में पहुँचने की जोखिम नहीं उठायी थी, जो बाहरी लोगों की पहुँच से बाहर है।

नदी से प्राप्त मानव अवशेषों की अभी फोरेंसिक जांच हो रही है। एक मछुआरे को, जो लापता होने से एक दिन पहले राइफल लहराते और उन पर इशारा करते देखा गया था, गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसके रिश्तेदारों का दावा है कि उसे प्रताड़ित किया गया है और उसकी नाव पर मिले खून के निशान सुअर के वध के हैं।

जवाब खोजने और मामले को सुलझाने के लिए गहन दबाव में, सेना, नौसेना, नागरिक सुरक्षा, पुलिस और आदिवासी स्वयंसेवक सुराग के लिए क्षेत्र को खंगाल रहे हैं।

प्राकृतिक संसाधनों की लूट

अवैध मछली पकड़ना, अवैध कटाई, अत्यधिक रबर निकालना, अमेज़ॅन के प्राकृतिक संसाधनों और तत्वों की लूट है, साथ ही नशीली दवाओं की तस्करी भी की जा रही है। ये जीवन के लिए खतरनाक कारक हैं जिनका संरक्षण के इरादे से अपने दैनिक कार्य में सामना करना पड़ता है।

अब ब्राजील के इस खूबसूरत और दूरदराज इलाके में उस व्यक्ति के रिश्तेदार और समुदाय, अपने चुराए गए संसाधनों की त्रासदी से जुड़ी एक भयावह जांच के परिणाम के लिए घबराए हुए हैं कि यह किस ओर आगे बढ़ेगा और अंत में क्या सामने आएगा?

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 June 2022, 16:36