खोज

यूक्रेनी सैनिक डोनेस्क प्राप्त में यूक्रेनी सैनिक डोनेस्क प्राप्त में  (CARLOS BARRIA)

यूक्रेन ˸ हेनरी किसिंजर ने नेताओं से शांति प्रयास की अपील की

अमरीका के पूर्व राज्य सचिव हेनरी किसिंजर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्थिरता के लिए यह महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन रूस के साथ बातचीत करे "इससे पहले कि वह उथल-पुथल और तनाव पैदा करे, जिससे उबरना आसान नहीं होता।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सोमवार को स्वीट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में अपना वक्तव्य पेश करते हुए अमरीकी राज्य सचिव हेनरी किसिंजर ने यूक्रेन पर रूसी हमले के लिए चिंता व्यक्त की और अपना विचार देते हुए कहा कि संघर्ष दुनिया को पुनः आकार दे सकता है जैसा कि हम सभी जानते हैं। 

विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक क्लॉस श्वाब के साथ बातचीत में, 89 वर्षीय किसिंजर, जो शीत युद्ध के दौरान व्यावहारिक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाने जाते हैं, चेतावनी दी कि रूस खुद को यूरोप से पूरी तरह से अलग कर सकता है और कहीं और स्थायी गठबंधन की तलाश कर सकता है।

उन्होंने कहा, "दोनों दलों को अगले दो माह के अंदर शांति वार्ता कर लेनी चाहिए।" 

"यूक्रेन यूरोप एवं रूस के बीच सेतु बन सकता है लेकिन अब, जब संबंधों ने पुनः आकार ले लिया है हम ऐसे स्थान में प्रवेश कर सकते हैं जहाँ लाईन पुनः खींच दी गई है और रूस पूरी तरह से अलग कर दिया गया है।"

1960 और 70 के दशक में अमेरिकी विदेश नीति का संचालन करनेवाले अमेरिकी पूर्व राजनयिक ने डिटेंटे की नीति की वकालत की और तत्कालीन यूएसएसआर के साथ तनाव को कम करने के साथ-साथ चीन के साथ अमेरिकी राजनयिक संबंधों को व्यवस्थित करने की मांग की।

ऐसे समय में बोलते हुए जब यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र में रूसी आक्रमण तेज हो रहा है, किसिंजर ने कहा कि उनका मानना ​​है कि रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन को क्षेत्र छोड़ देना चाहिए।

'पूर्व स्थिति'

"आदर्श रूप से, विभाजन रेखा 'यथास्थिति' की वापसी होनी चाहिए।"

उस बिंदु से आगे युद्ध करना यूक्रेन की स्वतंत्रता के लिए नहीं होगी, बल्कि रूस के खिलाफ एक नया युद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि अमरीका और यूरोपीय गठबंधन को इस समय के मिजाज में नहीं खो जाना चाहिए।

किसिंजर के "यथास्थिति की ओर लौटने" के निमंत्रण का अर्थ यह होगा कि यूक्रेन को एक ऐसे समझौते के लिए सहमत होना चाहिए जो स्थिति को बहाल करेगा जैसा कि 24 फरवरी को रूस ने अपना आक्रमण शुरू किया था। इस तरह के एक समझौते के परिणामस्वरूप रूस क्रीमिया प्रायद्वीप पर अपना नियंत्रण बनाए रखेगा और पूर्वी यूक्रेन में डोनबास क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर इसका अनौपचारिक नियंत्रण होगा।

यूक्रेनी नेताओं ने लंबे समय से युद्ध को समाप्त करने के सौदे में किसी भी क्षेत्र को छोड़ने के विचार का विरोध किया है।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यूक्रेन के लोग उस वीरता को बनाये रखेंगे जिसको उन्होंने समझदारी के साथ दिखाई है।"

अमेरिकी कूटनीति को शांति के लिए प्रयास करना चाहिए

अमेरिकी कूटनीति के लिए चीन के उदय के बारे में बोलते हुए, किसिंजर ने बीजिंग के साथ बातचीत में अपने अनुभव पर प्रकाश डाला।

"जब हमने 1970 के दशक में चीन के साथ राजनयिक संबंध शुरू किए, तो हमने इसे स्थायी संबंध शुरू करने की भावना के साथ किया, यह देखते हुए कि उस समय चीन एक बहुत अलग देश था।"

उन्होंने बतलाया कि "आज, यह महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक हितों के साथ एक शक्तिशाली देश है। आनेवाले वर्षों में अमेरिका और चीन अपने संबंधों को कैसे निभाते हैं, यह उसके नेताओं के धैर्य और कूटनीति पर निर्भर करेगा।"

किसिंजर ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंधों के संभावित संघर्षपूर्ण पहलू को कम किया जाना चाहिए और साझा हितों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए एवं उसे बरकरार रखा जाना चाहिए।

"अमेरिका को यह महसूस करना चाहिए कि चीन की रणनीतिक और तकनीकी क्षमता विकसित हो गई है। राजनयिक वार्ता संवेदनशील, सूचित और शांति के लिए एकतरफा प्रयास करनेवाली होनी चाहिए।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 May 2022, 17:27