खोज

 दावोस में इस साल का विश्व आर्थिक मंच दावोस में इस साल का विश्व आर्थिक मंच  

वैश्विक एकजुटता कोष सहायता योजना प्रस्तुत करता है दावोस मंच

रविवार 22 मई से मंगलवार 24 मई तक काथलिक धार्मिक पुरुष और महिलाएं वैश्विक क्षेत्र में नेतृत्व और सामाजिक समावेश पर चर्चा करेंगे। स्विट्जरलैंड में वैश्विक एकजुटता कोष की अंतरराष्ट्रीय बैठक में चर्चा हो रही है, जिसमें काथलिक कलीसिया एक सदस्य है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

दावोस, सोमवार 23 मई 2022 (वाटिकन न्यूज) : दावोस में इस साल के विश्व आर्थिक मंच में यूरोप की सुरक्षा और रक्षा नीति में बड़े बदलाव और ऊर्जा और खाद्य आपूर्ति पर युद्ध के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा हो रही है। वैश्विक एकजुटता कोष (जीएसएफ) के अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन ने विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए काथलिक समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है, जो रविवार 22 मई को स्विट्जरलैंड में शुरू होगा। वे निजी, गैर-लाभकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के नेताओं के साथ दुनिया की आर्थिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

प्रस्तुतियाँ और गोलमेज

प्रस्तुतियों के दौरान, सबसे कमजोर लोगों के सामाजिक समावेश के लिए उपयुक्त रणनीतियों को प्रस्तुत किया जाएगा और अनुभवों को साझा किया जाएगा। जीएसएफ गठबंधन ने एक बयान में रेखांकित किया कि वैश्विक सुधार सभी क्षेत्रों में सभी लोगों को लाभान्वित करेगा। सोमवार 23 मई को "साहसी नेतृत्व" पर एक पैनल चर्चा होगी और प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए रोजगार सृजन पर मंगलवार 24 मई को चर्चा होगी। दो पहल दावोस "लक्ष्य 17" साझेदारी का हिस्सा हैं और दावोस में जीएसएफ की भागीदारी की चरम बिन्दू का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वैश्विक एकजुटता कोष को अलग तरह का अनूठा गठबंधन माना जाता है। संत पापा फ्राँसिस की गूढ़ मनोभाव से प्रेरित, यह निजी और विकास क्षेत्रों के साथ-साथ काथलिक समुदायों को एक साथ लाते हुए सबसे कमजोर लोगों के लिए मदद की साझेदारी को बढ़ावा देता है। यह सतत विकास 2030 एजेंडा के अनुरूप सबसे कमजोर लोगों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है और इसके लक्ष्य काथलिक कलीसिया के मिशन, मूल्यों और सामाजिक शिक्षाओं के अनुरूप हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 May 2022, 16:40