खोज

सीरिया में स्कूल जा रहे चार बच्चों की बम से मौत सीरिया में स्कूल जा रहे चार बच्चों की बम से मौत 

सेव द चिल्ड्रेन ˸ स्कूल जाते चार बच्चों की हत्या अस्वीकारीय

सेव द चिल्ड्रेन ने सीरिया के इदलिब में स्कूल जाते चार विद्यार्थियों की बम से हत्या की निंदा करते हुए उसे अस्वीकारीय कहा है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सीरिया, मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (रेई) ˸ सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में चार विद्यार्थियों की हत्या को अस्वीकारीय बतलाते हुए इसे बच्चों के लिए एक वयस्क युद्ध कहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि "आज सुबह इदलिब में चार बच्चों की बमबारी में हत्या से आहत एवं गहरे सदमे में हैं। वे अपने स्कूल जाने के रास्ते पर थे, जो बिलकुल सामान्य था, बच्चों के दिनचर्या का हिस्सा। किन्तु 11 साल के संघर्ष के बाद, सीरिया और इसके आसपास के बच्चों का दैनिक जीवन अब इसी तरह हो गया है।"

इटली में सेव द चिल्ड्रन की महासचिव दानिएला फतारेला ने खेद प्रकट करते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे कभी निशाने पर न हों, और अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान हो युद्धरत पक्षों के लिए अभी भी क्या करने की आवश्यकता है? वे स्कूल जाने के बच्चों के अधिकारों की रक्षा कब करेंगे? बच्चे वयस्कों की इच्छा पर होनेवाले युद्धों से कब सुरक्षित होंगे? एक दूसरा काला दिन जो दिखलाता है कि हर युद्ध बच्चों के खिलाफ युद्ध है।"

सेव द चिल्ड्रेन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो सैंकड़ों सालों से खतरों में पड़े बच्चों की रक्षा करने एवं उनके लिए भविष्य सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत है।

यूक्रेन में युद्ध से प्रभावित बच्चों की मदद करने हेतु सेव द चिल्ड्रेन को समर्थन देने के लिए बोलोन्या में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 April 2022, 16:43