खोज

फिलीपींस में तूफान मेगी से हताहत लोग फिलीपींस में तूफान मेगी से हताहत लोग 

फिलीपींस में तूफान मेगी ने दर्जनों लोगों की जान ली

फिलीपींस के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सप्ताहांत में देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आये बाढ़ के कारण कम से कम 54 लोग मारे गए।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

फिलीपींस, बुधवार 13 अप्रैल 2022 (वाटिकन न्यूज) : ईस्टर से पहले फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान मेगी कहर बरपा रहा है, बाढ़ और भूस्खलन के कारण अपनी जान गंवाने वालों में से कई की मौत हो गई।

मध्य लेयते प्रांत में बेबे शहर के पुलिस प्रमुख के अनुसार, रविवार और सोमवार के बीच चार गांवों में भूस्खलन में बाईस लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम छह अन्य लोगों के लापता होने की सूचना है।

दक्षिण में दावो क्षेत्र में सरकार की मुख्य आपदा-प्रतिक्रिया एजेंसी द्वारा तूफान से संबंधित तीन लोगों के मरने की सूचना दी गई थी।

बचाव प्रयास जारी

तटरक्षक बल, पुलिस और अग्निशामक बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जो सुरक्षा के लिए अपनी छतों पर चढ़ गए थे। चेबू शहर में, स्कूल और काम को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन साझा की गई छवियों से पता चलता है कि अलग-अलग क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए राफ्ट का उपयोग करने वाले बचाव दल को खतरों का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों के अनुसार, सप्ताहांत में मध्य और दक्षिणी प्रांतों के कई क्षेत्रों में बाढ़ की सूचना मिली, जिसमें विस्थापितों की संख्या 30,000 तक पहुंच गई। कई लोग बाढ़ में डूबे घरों और खेतों को छोड़कर आपातकालीन आश्रयों में भाग गए।

फिलीपींस और तूफान

उष्णकटिबंधीय तूफान मेगी इस साल फिलीपींस में आने वाला पहला बड़ा तूफान है। फिलीपींस में यह तूफान ‘एगटन’ से जाना जाता है।

यह सुपर टाइफून राय के विनाश छोड़ने के ठीक चार महीने बाद आता है। सुपर टाइफून राय ने पिछली बार 400 लोगों की जानें ले थी। पिछले साल फिलीपींस में आया यह सबसे भीषण तूफान था।

फिलीपींस एक ऐसा देश है जो उष्णकटिबंधीय तूफानों से त्रस्त है, कई वैज्ञानिक इन प्राकृतिक आपदाओं को जलवायु परिवर्तन से जोड़ रहे हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 April 2022, 17:14