खोज

मारकोनी का वायरलेस टेलीफोन स्टेशन मारकोनी का वायरलेस टेलीफोन स्टेशन 

गुलेलमो मारकोनी ˸ आयरलैंड में इतिहास की रचना

23 अप्रेल को जब वाटिकन रेडियो एवं विश्व 31वां अंतरराष्ट्रीय मारकोनी दिवस मना रहा है, हम अविष्कारक के आयरलैंड के साथ संबंध एवं देश के उत्तरी भाग में मालिन हेड में 120 वर्षों पुरानी ऐतिहासिक घटना पर गौर कर रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

मालिन हेड आयरलैंड के उत्तरी भाग में स्थित है, काउंटी डोनेगल में इनिशोवेन प्रायद्वीप पर स्थित है। यह अपनी विशिष्ट तटरेखाओं और सुंदर समुद्र तटों के लिए जाना जाता है और जहाजों के साथ सम्पर्क का एक लंबा इतिहास रहा है। वास्तव में, मौसम की रिपोर्ट सबसे पहले 1884 में मालिन हेड में दर्ज की गई थी।

यह आकर्षक स्थल प्रसिद्ध इताली अविष्कारक गुलेलमो मारकोनी के साथ मजबूती से जुड़ा है, जो आधुनिक रेडियो के पिता माने जाते हैं जिन्होंने 1931 में वाटिकन रेडियो की स्थापना करने में मदद दी थी।

जब दुनिया 23 अप्रेल को अंतरराष्ट्रीय मारकोनी दिवस मना रही है, यह हमें मारकोनी के कार्यों एवं आयरलैंड के साथ उनके ऐतिहासिक संबंध पर गौर करने का अवसर प्रदान कर रहा है।  

गुलेलमो मारकोनी आयरलैंड एवं उनके लोगों से अपरिचित नहीं थे। उनकी माता एक आएरिश महिला थीं जिनका नाम था, अन्ने जेम्सन। यद्यपि गुलेलमो का जन्म इटली के बोलोनिया में हुआ था तथापि वे अपने युवावस्था में कई बार आयरलैंड गये।  

इचिहास की रचना

सन् 1805 में, लंदन के लॉयड्स ने एक जगह एक सिग्नल टावर का निर्माण किया जिसे अब बनबा क्राउन के नाम से जाना जाता है। उसके करीब सौ साल बाद मालिन हेड रेडियो स्टेशन की स्थापना 1902 में हुई। स्टेशन का रेडियो एक बैटरी से चलने वाला स्पार्क ट्रांसमीटर था जो मार्कोनी रेडियो कंपनी द्वारा प्रदान किए गए 120 फुट के एंटिना से जुड़ा था।

इतिहास की शुरूआत 3 अप्रेल 1902 को हुई जब मारकोनी कम्पनी मालिन हेड से वायरलेस के द्वारा एस.एस. लेक ओनटारियो को "मालिन हेड पेशा" शब्दों के साथ पहला वाणिज्यिक संदेश भेजने में सफल हो गया।

इस शुरूआती घटना ने मालिन हेड को ट्रांस-अटलांटिक संचार के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में दृढ़ता से स्थापित किया।

ब्रेंडन वेलन आयरिश पर्यटन मंडल के लिए टूर गाईड एवं पर्वतारोही निदेशक हैं वे मालिन हेड क्षेत्र से परिचित हैं। उन्होंने वाटिकन रेडियो को बतलाया कि मार्कोनी कई वर्षों से इस ऐतिहासिक क्षण का निर्माण कर रहे थे।

सन् 1899 में उन्होंने अपना सिगनल अटलांटिक के पार कोर्नवाल से न्यूफौंडेडलैंड भेजा था जिसको उन्होंने जारी रखा क्योंकि वह एक जमीन से दूसरी जमीन के बीच सम्पर्क  था जबकि महसूस किया कि जिस बड़े व्यावसायिक तत्व से वह लाभ प्राप्त कर सकता था, वह जमीन से जहाज पर सम्पर्क बनाना था।”  

मालिन हेड अवधि

यही वह समय था जब मारकोनी उत्तरी आयरलैंड की ओर बढ़े, बेलीकासेल उसके बाद 1902 में मालिन हेड गये जहाँ वे 1913 तक रहे।  

वेलन ने बतलाया कि गुलेलमो मारकोनी दूसरों के कार्यों को स्वीकार करते थे, उदाहरण के लिए सामुएल मोर्स, जिन्होंने मोर्स कोड का अविष्कार किया था। उन्होंने बड़े पैमाने पर रेडियो संचार बनाने के लिए इसे परिष्कृत किया।  

उन्होंने मोर्स के कार्यों को देखा लेकिन इस तरह देखा जिसमें तार शामिल नहीं था बल्कि वायरलेस था और यह कार्य मालिन हेड में अंतिम रूप ले चुका था।

मुख्य घटना

मालिन हेड में रहने के दौरान गुलेलमो भौतिक शास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार जीता जबकि उनका वायरलेस स्टेशन समुद्री इतिहास में सबसे खराब जहाज आपदाओं में से एक को देखा। दुनिया के सबसे बड़े जहाज टाईटानिक भी मालिन हेड से जुड़ा था और उसमें मारकोनी के संचार उपकरण मौजूद थे।

टाईटानिक डूबते समय भी मारकोनी के संचार उपकरण का प्रयोग किया गया था और वेलन के अनुसार इसी उपकरण के माध्यम से संकट के संकेतों को प्राप्त करने की कोशिश की गई थी।

18 जून 1912 को मारकोनी ने टाइटानिक के डूबने के मामले में मारकोनी ने जाँच की अदालत को सबूत दिए थे और समुद्री टेलीफोन की गतिविधि एवं समुद्र में आपातकाल की प्रक्रिया के बारे बतलाया था। ब्रिटिश पोस्टमास्टर जेनेरल ने टाईटानिक के बारे बातें करते हुए कहा था कि "जितने लोग बचाये गये हैं वे एक व्यक्ति के द्वारा बचा लिये गये हैं, मिस्टर मारकोनी...और उनके अद्भुत अविष्कार के द्वारा।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 April 2022, 14:50