खोज

2022 के फ्रांसीसी राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर 2022 के फ्रांसीसी राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर 

फ्रांस के मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए मैक्रोन या ले पेन को चुना

रविवार को मतदाता फ्रांस के अगले राष्ट्रपति का चुनाव किया। मौजूदा इम्मानुएल मैक्रोन ने अपने प्रतिद्वंद्वी, मरीन ले पेन को हराने की बात कही थी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पेरिस, सोमवार 25 अप्रैल 2022 (वाटिकन न्यूज) : अंतिम जनमत सर्वेक्षणों ने सुझाव दिया कि फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन रविवार के दूसरे दौर के चुनावों में 53% और 57% वोट के बीच जीत हासिल करेंगे, जो श्रीमति मरीन ले पेन से 10 अंक के लिए पीछे है।

राष्ट्रपति बनने के लिए मरीन ले पेन की यह तीसरी बोली है और कई लोगों को लगता है कि अगर वह असफल होती हैं तो यह उनकी आखिरी बोली होगी। लेकिन हाल के दिनों में मैक्रों की बढ़त को लेकर उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

मध्यमार्गी मैक्रोन जो पहली बार पांच साल पहले सत्ता में आये थे, 20 वर्षों में दूसरा कार्यकाल जीतने वाले पहले राष्ट्रपति बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

वामपंथी वोट

किसी भी उम्मीदवार के लिए इस चुनाव में जीत इस बात पर निर्भर हो सकती है कि दूर-दराज के उम्मीदवार जीन-ल्यूक मेलेनचॉन के समर्थक कैसे मतदान करेंगे। उन्होंने लगभग 22 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर पहले दौर में अनुमानों को भ्रमित किया।

सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मेलेनचॉन के अधिक मतदाता ले पेन को वोट न देने की उनकी अपील पर ध्यान दे रहे हैं और या तो मैक्रोन का समर्थन करेंगे या परहेज करेंगे।

मैक्रोन (बांये) और ले पेन (दाहिने) के पोस्टर
मैक्रोन (बांये) और ले पेन (दाहिने) के पोस्टर

मतदान के मुद्दे

हालांकि यूक्रेन में युद्ध फ्रांस की स्थिति को प्रभावित कर रही है, परंतु मतदाताओं के लिए मुख्य मुद्दा ऊर्जा बिलों और भोजन से लेकर पेट्रोल की कीमत तक, जीवन यापन की बढ़ती लागत रही है।

जीवन की उच्च लागत से निपटने के लिए राष्ट्रीय एकता की ले पेन और उनकी टीम ने इसे चुनाव का मुद्दा बनाया है।

वह प्रवासन पर जनमत संग्रह और सार्वजनिक स्थानों में हेडस्कार्फ़ पहनने पर प्रतिबंध लगाने का भी आह्वान कर रही है।

मैक्रों ने ले पेन पर नस्लवाद और उग्रवाद और फ्रांस को यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकालने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। ले पेन जोर देकर कहते हैं कि वह यूरोपीय संघ में रहना चाहती हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह 'राष्ट्रों के यूरोपीय गठबंधन' के बारे में बताने के लिए इसे "गहराई से संशोधित" करने की योजना बना रही हैं।

रूसी संबंध

मैक्रॉन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बहुत करीबी होने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी पर भी हमला किया है।

हालांकि ले पेन ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की स्पष्ट रूप से निंदा की है, उन्होंने अतीत में पुतिन के लिए खुले तौर पर अपनी प्रशंसा व्यक्त की है और क्रीमिया के रूस के कब्जे का बचाव किया है।

यूक्रेन में मौजूदा युद्ध के बावजूद, उनका चुनावी घोषणापत्र मास्को के साथ घनिष्ठ सुरक्षा संबंधों की वकालत करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 April 2022, 16:23