खोज

डोनेस्क प्रांत के एक अस्पताल का तहखाना डोनेस्क प्रांत के एक अस्पताल का तहखाना 

यूक्रेन ˸ संगठनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों को निशाना न बनाये जाने की अपील

कई संगठनों ने स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों एवं उसके कर्मचारियों पर हिंसक आक्रमण नहीं करने की अपील की है तथा यूक्रेन में स्वास्थ्य देखभाल की अति आवश्यकता पर जोर दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूनिसेफ ने रविवार को एक अपील जारी करते हुए कहा, "आज, हम यूक्रेन के स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में, हर प्रकार के हमलों के शीघ्र अंत की अपील करते हैं।" उन्होंने यूक्रेन पर हमले को भीषण हमले कहा जो रोगियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को मार रहा है एवं गंभीर रूप से घायल कर रहा है, स्वास्थ्य केंद्रों की संरचनाओं को ध्वस्त कर रहा है तथा गंभीर स्थिति के बावजूद हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने से वंचित कर रहा है।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूएन पोपुलेशन फंड ने जोर दिया है कि सबसे कमजोर लोगों पर हमला जैसे- शिशुओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं जो बीमारी से पहले से ही परेशान हैं और स्वास्थ्यकर्मी जो जीवन बचाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं, उनपर आक्रमण, एक अचेतन क्रूरता का कार्य है।  

हमले की रिपोर्ट

यूक्रेन में, युद्ध की शुरुआत के बाद से, स्वास्थ्य देखभाल पर हमलों की निगरानी के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रणाली के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल पर 31 हमलों का दस्तावेजीकरण किया गया है। इन रिपोर्टों के अनुसार 24 मामलों में स्वास्थ्य सुविधाएँ क्षतिग्रस्त अथवा ध्वस्त किये गये हैं और पाँच मामलों में एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त अथवा नष्ट किया गया है। इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है एवं 34 लोग घायल हुए हैं, साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने में मुश्किलताएँ बढ़ीं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रिपोर्ट की छानबीन जारी है, इस बीच, अपीलों के बावजूद हमले जारी हैं।  

हमलों के प्रभाव

बयान में स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमले के प्रभाव पर भी गौर किया गया है। इसके कारण महिलाओं, बच्चों और अन्य कमजोर लोगों की परेशानियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कहा गया है कि हमने गर्भवती महिलाओं, नई माताओं, छोटे बच्चों एवं बुजूर्गों को हिंसा के दौरान प्रतिबंध के कारण अधिक परेशानी देखी है।  

इसका उदाहरण है यूक्रेन में युद्ध के शुरू से लेकर अब तक 4,300 बच्चों का जन्म हुआ है और अगले तीन महीनों में 80,000 महिलाएँ जन्म देनेवाली हैं। यूनिसेफ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि गर्भावस्था की जटिलताओं के प्रबंधन सहित, ऑक्सीजन एवं मेडिकल आपूर्ति की खतरनाक रूप से कमी हो रही है"।

"यूक्रेन में स्वास्थ्य प्रणाली निश्चय ही अत्यधिक दबाव में है और इसका ध्वस्त किया जाना एक बड़ी तबाही होगी। इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय मानवीय नियम एवं मानव अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए तथा नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।"

मानवीय सहायता

साथ ही बयान में, पूरे यूक्रेन में नागरिकों के लिए और पड़ोसी देशों में आनेवाले शरणार्थियों के लिए, मानवीय साझेदारों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 और पोलियो के खिलाफ टीकाकरण और जीवन रक्षक दवाओं के प्रावधान सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान को सुरक्षित रूप से बनाए रखने एवं मजबूत करने में सक्षम होने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएँ सीमा पर व्यवस्थित रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।   

हमले के अंत की अपील करते हुए तीन संगठनों ने जोर दिया है कि स्वास्थ्य देखभाल एवं सेवा को हिंसा एवं हर प्रकार की बाधा से सुरक्षित रखा जाना चाहिए, खासकर, कोविड-19 महामारी के समय में, जिसने स्वास्थ्य प्रणाली एवं स्वास्थ्यकर्मियों को पहले ही झकझोर कर रख दिया है। "स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के खातिर, और यूक्रेन में उन सभी लोगों के लिए जिन्हें उनके द्वारा प्रदान की जानेवाली जीवनरक्षक सेवाओं तक पहुंच की आवश्यकता है, सभी स्वास्थ्य देखभाल और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचों पर हमले बंद होने चाहिए"।

अंत में उन्होंने कहा है कि "हम निर्बाध पहुंच के साथ तत्काल युद्धविराम की अपील करते हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को मानवीय सहायता मिल सके। यूक्रेन में युद्ध को रोकने के लिए शांतिपूर्ण समाधान संभव है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 March 2022, 16:26