खोज

म्यांमार सेना द्वारा जलाया गया मिनिंग शहर म्यांमार सेना द्वारा जलाया गया मिनिंग शहर 

म्यांमार के लिए हथियारों की आपूर्ति में कटौती करने का आग्रह, यूएन विशेषज्ञ

म्यांमार में मानवाधिकारों की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक का कहना है कि रूस, चीन और सर्बिया, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं, उन देशों में शामिल हैं, जो म्यांमार सेना को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं जिनका उपयोग सेना नागरिकों को मारने के लिए कर रही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

म्यूनिख, बुधवार 23 फरवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : म्यांमार पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद से आग्रह किया कि वह दो परिषद सदस्यों सहित उन देशों को जुंटा को हथियार की आपूर्ति करने से रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करे, जिनका उपयोग नागरिकों को मारने के लिए किया जाता है।

नागरिकों को मारने के लिए हथियार

म्यांमार में मानवाधिकारों की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत टॉम एंड्रयूज ने मानवाधिकार परिषद को एक रिपोर्ट में जोर देते हुए कहा, “म्यांमार के लोग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हथियारों की बिक्री पर कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं, जो उन्हें मारने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। "बहुत से परिवार खुद को युद्ध के हथियारों के बीच में पा रहे हैं। यह समाप्त होना चाहिए। ”

1 फरवरी, 2021 के सैन्य तख्तापलट, वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग की अध्यक्षता में, आंग सान सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर दिया, उन्हें और अन्य निर्वाचित नेताओं को कैद कर दिया। अधिग्रहण ने व्यापक विरोध और हड़ताल शुरू कर दी, उसकी रिहाई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली का आह्वान किया। जुंटा ने विरोधों पर कार्रवाई में अब तक 1,560 से अधिक लोगों की हत्या की है।

एंड्रयूज ने हथियारों का निर्यात करने वाले देशों से अपने हथियारों की बिक्री को तुरंत निलंबित करने की अपील की और एक आपातकालीन सुरक्षा परिषद सत्र बुलाने का आग्रह किया, जिसमें कम से कम उन हथियारों के हस्तांतरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पर बहस और मतदान किया जाए, जिनका उपयोग म्यांमार की सेना द्वारा हमला करने और म्यांमार के नागरिकों को मारने के लिए किया जाता है।

आपूर्तिकर्ता चीन, रूस, सर्बिया

एंड्रयू की रिपोर्ट, में म्यांमार सेना को हस्तांतरित किए गए हथियारों के प्रकार और मात्रा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तख्तापलट के बाद से सैन्य जुंटा के अत्याचार अपराधों के सबूतों के बावजूद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य रूस, चीन और सर्बिया ने म्यांमार सैन्य जुंटा को कई लड़ाकू जेट, बख्तरबंद वाहन, रॉकेट और अन्य हथियार प्रदान करना जारी रखा है। म्यांमार सैन्य जुंटा इनका प्रयोग नागरिकों पर हमले करने के लिए करते हैं।

इस बात पर जोर देते हुए कि नागरिकों को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों के हस्तांतरण ने वास्तव में अंतरात्मा को झकझोर दिया, एंड्रयूज ने चेतावनी देते हुए कहा, "जितनी अधिक दुनिया देरी करेगी, बच्चों सहित उतने ही अधिक निर्दोष लोग म्यांमार में मरेंगे। वर्षों में नागरिकों के खिलाफ हमलों में म्यांमार सेना ने लड़ाकू हेलीकॉप्टरों, लड़ाकू जेट और तोपखाने, साथ ही जमीन के बख्तरबंद वाहनों से लगातार हवाई बमबारी का इस्तेमाल किया है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 February 2022, 15:28