खोज

यूगांडा स्कूल यूगांडा स्कूल 

यूनिसेफ द्वारा यूगांडा में टेन्ट का वितरण

यूगांडा में स्कूलों के पुनः खुलने का समर्थन करते हुए यूनिसेफ ने 457 आपातकाल टेन्ट का वितरण किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूनिसेफ, बृहस्पतिवार, 10 फरवरी 22 (रेई) ˸ टेन्ट में स्कूली बच्चों के लिए वायु-संचार (वेंटीलेशन) है तथा अधिक स्थान की सुवधा है। यूगांडा में 83 सप्ताहों तक स्कूल बंद रहने के बाद अब इसे खोल दिया गया है। सरकार ने कहा था कि एक तिहाई विद्यार्थी पूरी तरह स्कूल छोड़ देंगे।

यूनिसेफ ने यूगांडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों को पुनः खोले जाने का समर्थन करते हुए 457 टेन्ट प्रदान किये हैं। यह पहली बार है जब इस तरह के टेन्टों का प्रयोग आपातकाल के लिए किया जा रहा है।

72 वर्ग मीटर का यह टेन्ट जिसको आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लिया जा सकता है एवं दुबारा प्रयोग किया जा सकता है इसके अंदर वायु-संचार की सुविधा और गर्म तथा शुष्क जलवायु में आंतरिक तापमान को ठंडा रखने के लिए छाया हेतु उठे हुए जाल हैं। प्रकाश और उर्जा के लिए, बिजली एवं सौर ऊर्जा से चलनेवाली किट तथा बीमारी रोकने के लिए तीन परत की खिड़कियाँ बनायी गई हैं। सीधी दीवारें सामाजिक दूरी रखने के लिए अधिक स्थान देती हैं।

यूगांडा में यूनिसेफ के प्रतिनिधि मुनिर साफेलदिन ने कहा, "महामारी एवं प्राकृतिक आपदा जिसने स्कूल घरों को नष्ट कर दिया, उसके कारण बच्चे करीब दो सालों तक स्कूल नहीं जा सके। उनकी शिक्षा और विकास को भारी क्षति हुई है। यूनिसेफ सरकार के साथ मिलकर प्रत्येक बच्चे की मदद कर रही है कि वे अपनी खोयी शिक्षा को पुनः प्राप्त कर सकें।" उन्होंने कहा, "नया टेन्ट बच्चों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा जो उन्हें पढ़ाई, खेल और मिलने-जुलने जारी रखने में मदद देगा।"   

जनवरी के अंत में यूनिसेफ ने यूगांडा के कासेसे में 7 टेन्ट स्थापित किये जहाँ बाढ़ के कारण स्कूल घर ध्वस्त हो गये हैं। अन्य जिलों में भी सामान्य टेंट लगाया गये हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में यूनिसेफ ने 540 डेस्क और 30 श्यामपट्ट भी मुहैया कराये हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 February 2022, 16:33