खोज

सोमालिया में पशु चराती एक महिला सोमालिया में पशु चराती एक महिला 

ट्रोकेयर ने सोमालिया में खाद्य संकट के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया

आयरलैंड में काथलिक कलीसिया की विदेशी विकास एजेंसी ट्रोकेयर ने अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं से अपील की है कि वे सोमालिया में 40 वर्षों में सबसे खराब सूखे का सामना कर रहे लोगों के लिए मानवीय आपदा से बचने हेतु हस्ताक्षेप करें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सोमालिया, मंगलवार, 22 फरवरी 2022 (रेई) ˸ ट्रोकेयर, जो आयरलैंड की काथलकि कलीसिया की विदेशी विकास एजेंसी है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह सोमालिया की मदद हेतु तत्काल कदम उठाये, जहाँ लाखों लोग अत्यन्त गरीबी के कगार पर हैं।

1.2 मिलियन बच्चे कुपोषण के शिकार

सोमालिया में खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विश्लेषण इकाई (एफएसएनए) के अनुसार सोमालिया के करीब 1.2 मिलियन बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से कम है, सूखे के कारण कुपोषण के शिकार हैं जबकि देशभर में कुल 4.3 मिलियन लोग कुपोषण के शिकार हैं। यूनिसेफ की रिपोर्ट अनुसार 3,00,000 लोग मरने की स्थिति में हैं यदि उन्हें तत्काल खास इलाज न दी जाए।

भयंकर सूखा

खाद्य संकट लगातार तीन असफल वर्षा ऋतुओं से उत्पन्न हुआ है, और अप्रैल एवं जून 2022 के बीच औसत से कम बारिश के परिणामस्वरूप इसके अधिक खराब होने की आशंका है। ट्रोकेयर ने बतलाया है कि पूर्वी अफ्रीका में लगभग 4.6 मिलियन लोगों को अभी से लेकर मई तक आपातकालीन स्तर की खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ेगा।  

सोमालिया के जेदो स्थित लूग जिला जहाँ आयरिश चैरिटी द्वारा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है, हाल के मूल्यांकन में, जिला कमिशनर ने बतलाया कि एक पिता और उनके दो भूखे बच्चे एक आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के शिविर में एक पेड़ के नीचे रह रहे हैं, जिनके लिए न कोई आश्रय और न ही भोजन है। यह भूखमरी का बुरा काल है। बच्चे कमजोर होते हैं। भोजन की पहुँच सीमित है और उसके दाम भी बहुत अधिक हो गये हैं जिसके कारण परिवार और बच्चे गंभीर रूप से भुखमरी के शिकार हो रहे हैं।  

संक्रमित रोगों का विस्तार

ट्रोकेयर ने शुद्ध पेयजल की कमी की चेतावनी दी है जिसके कारण सोमालिया के हजारों लोगों के संक्रमक रोग के शिकार होने का खतरा है।

पलायन करनेवालों की संख्या में वृद्धि

पानी की कमी ने सोमालिया के कई परिवारों को शहरी क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर किया है जहाँ युद्ध एवं जलवायु परिवर्तन के कारण पहले से विस्थापितों की संख्या में 2.9 मिलियन लोगों की वृद्धि हुई है। करीब 2,71,000 लोग अपने घरों से भाग गये हैं और शरणार्थी शिविरों में जा रहे हैं। ट्रोकेयर को उम्मीद है कि आनेवाले महीनों में यह संख्या बढ़कर 1.4 मिलियन हो जाएगी।

जब खाद्य संकट बढ़ता जा रहा है मानवीय सहायता पहुँचाने वाले साझेदार, चल रही गतिविधियों को पुन: नया रूप देकर अपने कार्यों को बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि सीमित संसाधन तेजी से रिक्त हो रहे हैं। 23 दिसम्बर 2021 को मानवीय सहायता साझेदारों ने 2022 सोमालिया मानवीय जवाब योजना जारी किया था जिसमें 1.46 बिलियन डॉलर जमा करने की कोशिश की गई थी ताकि 5.5 मिलियन सबसे कमजोर लोगों को मदद दी जा सके। अब तक 2 प्रतिशत से भी कम आवश्यक धनराशि दानदाताओं से प्राप्त हुए हैं। सोमालिया एनजीओ कंसोर्टियम, जिसका ट्रोकेयर एक सदस्य है,  दानदाताओं से आपदा से बचने के लिए जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

राजनीतिक अस्थिरता एवं असुरक्षा

सोमालिया में खाद्य संकट, देश में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति के समय बढ़ गया है जिसका कारण चुनाव की जटिल समस्या एवं जिहादी आतंकी दल अल शबाब द्वारा हमला भी है। सोमालिया 1991 में राष्ट्रपति सियाद बर्रे के शासन के पतन के बाद से ही तनाव की स्थिति में है एवं इसे एक 'अराजकता और अव्यवस्था' की विशेषता वाले 'विफल राज्य' के रूप में निरूपित किया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 February 2022, 15:26