खोज

३ नवम्बर २०२१ का स्थानीय समाचारपत्र  अदीस अबाबा ३ नवम्बर २०२१ का स्थानीय समाचारपत्र अदीस अबाबा 

इथियोपिया: आपातकाल की स्थिति जल्द समाप्त होगी

इथियोपिया की संसद ने मंगलवार को नवंबर में घोषित छह महीने के आपातकाल को शीघ्र अंत के लिए मतदान किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अदीस अबाबा, बुधवार 16 फरवरी, 2022 (वाटिकन न्यूज) : छह महीने के आपातकाल की घोषणा तब की गई थी, जब विद्रोही तिग्रेयान बलों ने राजधानी अदीस अबाबा पर मार्च करने की धमकी दी थी। डिक्री को जल्दी उठाने का संसद का फैसला देश में सुरक्षा स्थितियों में सुधार के आलोक में आता है।

नवंबर में जमीन हासिल करने के बाद, अधिकांश विद्रोही ताकतें अपने क्षेत्र, टाइग्रे में वापस आ गई हैं और युद्धरत पक्षों के बीच संबंधों में एक अस्थायी सुधार के संकेत हैं। आपातकाल की स्थिति ने सरकार को बिना किसी आरोप के नागरिकों को हिरासत में लेने और बिना वारंट के घरों की तलाशी लेने की शक्ति दी।

आंतरिक संघर्ष 2020 से चल रहा है जब प्रधान मंत्री अबी अहमद ने टाइग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (टीपीएलएफ) पर टाइग्रे की क्षेत्रीय राजधानी मेकेल्ले के बाहर एक संघीय सैन्य अड्डे पर हमला करने का आरोप लगाने के बाद उत्तरी टाइग्रे क्षेत्र में एक सैन्य हमले का आदेश दिया था। तब से अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं।

संत पापा की चिंता

वर्ष की शुरुआत में राजनयिकों को संबोधित करते समय संत  पापा फ्राँसिस ने इथियोपिया में आंतरिक संघर्ष के लिए अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "एक बार फिर से एक स्पष्ट संवाद के माध्यम से सुलह और शांति का मार्ग खोजने की जरूरत है जो सब से ऊपर के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है।”

महत्वपूर्ण आपूर्ति

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसे छह महीने में पहली बार इथियोपिया के संकटग्रस्त टाइग्रे क्षेत्र में चिकित्सा आपूर्ति भेजने की अनुमति दी गई है।

एजेंसी के इथियोपियाई महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने सोमवार देर रात एक ट्वीट में लिखा है कि सहायता शिपमेंट को अनुमति दी गई है, जो कि जरूरत के "छोटे हिस्से" की राशि है, और कहा कि उनकी एजेंसी "मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वतंत्र रुप से पहुंच की मांग करती है।" आपूर्ति में आवश्यक चिकित्सा उपकरण, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, एंटीबायोटिक्स, मलेरिया और मधुमेह के लिए दवाएं और गंभीर तीव्र कुपोषण के उपचार शामिल हैं। जून 2021 में, इथियोपिया की सरकार ने टाइग्रे में खाद्य सहायता, चिकित्सा आपूर्ति, नकदी और ईंधन आदि की पहुंच पर रोक लगा दी थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 February 2022, 14:45