खोज

बुर्किना फासो के एक माइनर सेमिनरी में  हमला  जमीन पर टूटा हुआ क्रूस बुर्किना फासो के एक माइनर सेमिनरी में हमला जमीन पर टूटा हुआ क्रूस 

बुर्किना फासो के संत किसितो लधु गुरुकुल में हमला

बुर्किना फासो के फाडा एन'गोरमा के धर्मप्रांत के लधु गुरुकुल (माइनर सेमिनरी) संत किसितो दी बौगुई में 10 फरवरी की रात को अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किया गया था। सेमिनरी के दो छात्रावास, एक कक्षा और एक वाहन को जलाया, साथ ही दूसरे वाहन को अपने साथ ले गये।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बुर्किना फासो, शनिवार, 12 फरवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : जरुरतमंद कलीसियाओं की मदद करने वाले संगठन एसीएन को यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि फाडा एन'गोरमा से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित पूर्वी बुर्किना फासो के फाडा एन'गोरमा के धर्मप्रांत के लधु गुरुकुल संत किसितो दी बौगुई पर 10 फरवरी की रात को अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किया गया था। किसी के मरने की खबर नहीं है परंतु बहुत अधिक भौतिक क्षति हुई है।

स्थानीय सहयोगियों से बात करते हुए एसीएन को सूचित किया गया है कि लगभग 30 जिहादी लगभग 8 बजे रात मोटरबाइक से सेमिनरी आए और वहां एक घंटे तक रहे,  इस दौरान उन्होंने दो छात्रावास, एक कक्षा और एक वाहन को जलाया साथ ही दूसरे वाहन को अपने साथ ले गये।  उन्होंने यह कहते हुए क्रूस को भी नष्ट कर दिया कि वे क्रूस को देखना नहीं चाहते हैं। उन्होंने सेमिनरी के छात्रों से कहा कि वे सेमिनरी छोड़ वहाँ से चलें जाएँ। अगर वे वापस आते हैं और उन्हें वहाँ पाया तो वे उन्हें मार डालेंगे। सेमिनरी में 146 छात्र और 7 प्रशिक्षक पुरोहित रहते हैं।

दुखद घटना के बाद सेमिनरी अब एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल सभी छात्र अपने परिवार चल गये हैं और आगे की कार्रवाही की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिस गांव में सेमिनरी है वहां के लोग बहुत डरे हुए हैं, उनमें से कुछ अन्यत्र जा रहे हैं...

एसीएन बुर्किना फासो के सभी सेमिनारियों, प्रशिक्षण देले वाले पुरोहितों और स्थानीय लोगों के लिए प्रार्थना करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 February 2022, 14:35