खोज

प्रशांत क्षेत्र के तोंगा में, ज्वालामुखी विस्फोट प्रशांत क्षेत्र के तोंगा में, ज्वालामुखी विस्फोट 

तोंगा के बच्चों एवं परिवारों की मदद के लिए तैयार यूनिसेफ

प्रशांत क्षेत्र में, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी के बाद, यूनिसेफ, परिवारों और बच्चों के लिए तत्काल जीवन रक्षक सहायता सुनिश्चित करने हेतु तोंगा सरकार और उसके सहयोगियों के साथ काम करने के लिए तैयार है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

तोंगा यूनिसेफ, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (वीएनएस)- प्रशांत क्षेत्र के यूनिसेफ प्रतिनिधि योनाथान वेइच ने कहा, "हम तोंगा की सरकार एवं इसके नागरिकों को मानवीय सहायता देने के लिए तैयार हैं जो ज्वालामुखी एवं सुनामी से प्रभावित हैं। यूनिसेफ, सरकार, नागरिक समाज संगठन और अन्य विकास साझेदारों के साथ काम करेगी ताकि क्षेत्र में तत्काल जवाब सुनिश्चित किया जा सके जिसमें प्रभावित बच्चों के लिए स्वच्छ पेय जल एवं आपातकालीन स्वास्थ्य सामग्रियाँ उपलब्ध की जायेंगी।"

ज्वालामुखी से राख उत्सर्जक के एक सप्ताह बाद तोंगा में समुद्र के नीचे ज्वालामुखी हंगा तोंगा हुंगा हाआपाई ने 15 जनवरी को खतरनाक रूप ले लिया। सटेलाईट की तस्वीर में राख, भाप और गैस के धुएँ को करीब 5 किलोमीटर चौड़ा और 20 किलोमीटर ऊंचा उठते देखा जा सकता है। कुछ ही मिनट के अंदर ज्वालामुखी ने 1.2 मीटर सुनामी उत्पन्न किया जिसने तोंगा की राजधानी नुकु अलोफा के तटीय इलाके को पानी से भर दिया। सुनामी की चेतावनी फिजी, सामोआ, वानुआतु, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को दी गई थी।   

अधिकांश देशों में ज्वालामुखी राख की 1-2 सेंटी मीटर परत पड़ी है जिसने पानी और भोजन की आपूर्ति को बाधित किया है और वायु में नकारात्मक प्रभाव डाला है। आनेवाले दिनों में स्वच्छ जलापूर्ति की आवश्यकता प्राथमिक होगी। 15 जनवरी से संचार माध्यम भी ठप हैं जिसके कारण क्षति की जानकारियाँ प्राप्त करने में मुश्किलता हो रही है।  

एक बार जब तोंगा की सरकार आवश्यकता की पुष्टि कर देगी, तो यूनिसेफ, फिजी और ब्रिस्बेन गोदाम से आपातकालीन आपूर्ति लाना शुरू करेगा। सामग्रियों में जल और स्वच्छता किट, पानी रखने के बर्तन, बाल्टी, जल नियंत्रण किट, तिरपाल, मनोरंजन किट और टेंट शामिल हैं जिनको वितरण के लिए तुरन्त उपलब्ध किया जाएगा।   

कोविड -19 के कारण तोंगा में बंद सीमाओं के साथ यूनिसेफ, सरकार एवं अपने साझेदारों से मिलकर काम करेगा ताकि लोगों की तत्काल आवश्यकता के साथ बच्चों एवं परिवारों को मदद दिया जा सके।

इस बीच, 15 जनवरी को तोंगा में बड़े पैमाने पर पानी के भीतर ज्वालामुखी विस्फोट और उसके बाद आई सुनामी के उपरांत, कारितास ऑस्ट्रेलिया पालिसिनी साम्राज्य में प्रभावित समुदायों तक पहुंचने के लिए धन एकत्र कर रहा है।

तोंगा करीब 104,000 लोगों का घर है जिनमें से 70 प्रतिशत लोग प्रमुख द्वीप तोंगातापू में रहते हैं। यह एक छोटा द्वीप है जो ज्वालामुखी से बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है। तोंगा की सरकार ने कहा, "ज्वालामुखी विस्फोट के परिणामों से निपटने के लिए 'तत्काल सहायता' की आवश्यकता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 January 2022, 15:36