खोज

कोलंबिया रक्षा एक्सपोडेफेन्सा कोलंबिया रक्षा एक्सपोडेफेन्सा 

महामारी से हथियारों का व्यापार नहीं रुका

स्टॉकहोम में एसआईपीआरआई की एक रिपोर्ट 2015 के बाद से युद्ध कारोबार में लगातार पांचवीं वृद्धि का संकेत देती है। शीर्ष सौ कंपनियों में से चालीस अमेरिकी हैं। निरस्त्रीकरण पुरालेख के मौरिज़ियो साइमनसेली: केवल संत पापा ही इस यातायात की खुले तौर पर निंदा करते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

स्टॉकहोम, मंगलवार 7 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : हालांकि कोरोनावायरस महामारी 3% की वैश्विक आर्थिक संकुचन का कारण बना, सैन्य और रक्षा क्षेत्रों में बड़े औद्योगिक समूहों ने 2020 में अपने कारोबार में 1.3% की वृद्धि की, जो 470 बिलियन यूरो के राजस्व के रिकॉर्ड आंकड़े तक पहुंच गया। स्टॉकहोम स्थित शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान एसआईपीआरआई द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन से यह बात सामने आई है।

संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रधानता

यह 2015 के बाद से लगातार छठी वार्षिक वृद्धि है और हालांकि पिछले साल की वृद्धि 2019 की तुलना में कमजोर थी, यह 6.7% थी, पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र की शीर्ष 100 कंपनियों की वृद्धि 17% रही है। अमेरिकी दिग्गज लॉकहीड-मार्टिन, रेथियॉन टेक्नोलॉजीज, बोइंग, नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन और जनरल डायनेमिक्स को मुख्य रूप से वृद्धि से लाभ हुआ है, सभी देशों ने अपने सैन्य उद्योगों के हथियारों की बिक्री में वृद्धि देखी है लेकिन अपवाद में रूस (-6 , 5%) और फ्रांस (-7.8%) हैं। शीर्ष सौ हथियार उद्योगों में से 41 अमेरिका हैं, जो 56% बाजार को कवर करते हैं, इसके बाद 26 यूरोपीय कंपनियां (26%) और चीन (पांच निर्माताओं के साथ 13%) का स्थान है।

रक्षा बजट में वृद्धि

"यह एक जटिल ग्राफ है", निरस्त्रीकरण पुरालेख के उपाध्यक्ष मौरिज़ियो साइमनसेली ने वाटिकन न्यूज़ को बताया "क्योंकि कुछ देशों ने अपनी बिक्री में कमी देखी है, जबकि अन्य देशों ने महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है।" इन कंपनियों  ने सामान्य रुप से लॉकडाउन की परवाह किए बिना काम करना जारी रखा है, उनके पास विशेष परमिट हैं और उन्होंने उत्पादन और बिक्री जारी रखा है। यह उन फैसलों से भी जुड़ा है जो नाटो जैसे प्रमुख सैन्य गठबंधनों के स्तर पर लिए गए हैं। चीन भी जो अपने सैन्य खर्च को बढ़ा रहा है। जाहिर है रक्षा बजट में बढ़ोतरी के साथ खरीद भी बढ़ती है।” 42% मामलों में एक व्यापार एशियाई-प्रशांत क्षेत्र में, उसके बाद मध्य पूर्व में 36% है।

संत पापा फ्राँसिस की अपील

संत पापा फ्राँसिस, जो लेस्बोस में भी, प्रवासियों से बातें करते हुए याद किया कि कैसे जनता की राय में दूसरे का डर पैदा होता है और गरीबों के शोषण या व्यापार, हथियार, शस्त्र जैसी घटनाओं के बारे में बात करने में उनका रवैया समान नहीं है। "दुर्भाग्य से, संत पापा फ्राँसिस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र आधिकारिक आवाज हैं, जिन्होंने स्पष्ट रूप से और बार-बार हथियारों की आपूर्ति को संघर्षों में वृद्धि और शरणार्थियों के पलायन और आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि के लिए हथियारों की आपूर्ति को स्पष्ट रूप से और बार-बार निंदा की। साइमनसेली ने कहा कि, यूरोप की सीमाओं और क्षेत्रों पर जहां वे भय की दीवारें पाते हैं दुर्भाग्य से संत पापा अकेले व्यक्ति हैं जो इस पर स्पष्ट रूप से बोलते है, लेकिन मेरा मानना ​​​​है कि इस अर्थ में संत पापा की कार्रवाई कम से कम अंतरात्मा को जगाने के लिए है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 December 2021, 15:19