खोज

रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोस्सेऊम में  संत इजिदियो द्वारा आयोजित शांति समारोह का एक दृश्य , तस्वीरः 07.10.2021 रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोस्सेऊम में संत इजिदियो द्वारा आयोजित शांति समारोह का एक दृश्य , तस्वीरः 07.10.2021 

युद्ध एवं आतंकवाद मुक्त विश्व हेतु सन्त इजिदियो समुदाय की पहल

रोम स्थित काथलिक मानवतावादी लोकोपकारी संगठन "सन्त इजिदियो समुदाय" ने युद्ध एवं आतंकवाद मुक्त विश्व का रचना के लिये शनिवार पहली जनवरी को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रातः 11 बजे एक शांति समारोह में एकत्र होने के लिये विश्व के शुभचिन्तकों से आग्रह किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 31 दिसम्बर 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): रोम स्थित काथलिक मानवतावादी लोकोपकारी संगठन "सन्त इजिदियो समुदाय" ने युद्ध एवं आतंकवाद मुक्त विश्व का रचना के लिये शनिवार पहली जनवरी को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रातः 11 बजे एक शांति समारोह में एकत्र होने के लिये विश्व के शुभचिन्तकों से आग्रह किया है। यह घटना रोम के अलावा विश्व के कई अन्य शहरों में मनाई जा रही है।

55 वाँ विश्व शांति दिवस

सन्त इजिदियो समुदाय की विज्ञप्ति में कहा गया कि 1 जनवरी को, 55वें विश्व शांति दिवस के अवसर पर, "पीढ़ी, शिक्षा और कार्य के बीच संवाद: स्थायी शांति के निर्माण हेतु उपकरण"  शीर्षक से प्रकाशित, सन्त पापा फ्राँसिस के शांति सन्देश के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए, "सन्त इजिदियो समुदाय",  सबको आमंत्रित करता है कि वे नये वर्ष का शुभारम्भ, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, विश्व की उन सब भूमियों के लोगों का स्मरण करें जो मानव परिवार की एकता की बहाली तथा युद्ध एवं आतंकवाद की समाप्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में

विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि महामारी द्वारा चिह्नित वर्ष की शुरुआत में, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में तथा "सभी देशों में शांति" प्रदर्शन पारंपरिक मार्च के बिना होगा, जिसके दौरान सन्त पापा फ्राँसिस की मध्यान्ह देवदूत प्रार्थना की प्रतीक्षा करते हुए, एकत्र विश्वासी, विश्व के उन देशों एवं क्षेत्रों के नामों सहित पोस्टरों का प्रदर्शन करेंगे जिनमें अभी भी युद्ध, आतंक और हिंसा का साया छाया हुआ है। जैसा कि इस समय साहेल से लेकर इथियोपिया और उत्तरी मोज़ाम्बिक  तथा अफ्रीका के कई क्षेत्रों में हो रहा है।

विभिन्न राष्ट्रों में शांति समारोह

विज्ञप्ति में इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि युद्ध आतंकवाद एवं हिंसा के दुप्रभावों सबसे अधिक निर्धनों को सहने पड़ते हैं। स्मरण दिलाया गया कि निर्धनों एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवाले लोगों को सम्वाद, शिक्षा एवं रोज़गार द्वारा शांति हासिल करने का पूरा अधिकार है, जिसे सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने शांति सन्देश में रेखांकित किया है। इसीलिये रोम के अलावा, नये वर्ष के पहले दिन हम कोविद महामारी के प्रतिबन्धों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राष्ट्रों में सार्वजनिक समारोहों का आयोजन कर रहे हैं जिनमें प्रार्थना जागरण समारोह भी शामिल हैं। विश्व के सभी शुभचिन्तकों से आग्रह किया जाता है कि वे इस पहल को समर्थन दें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 December 2021, 10:40