खोज

हैती के लोग हैती के लोग 

हैती: अपहृत सभी मिशनरियों को छोड़ा गया

हैती में एक सड़क गिरोह द्वारा अगवा किए गए बारह ख्रीस्तीय मिशनरियों को मुक्त कर दिया गया है। इन्हें अक्टूबर में अपहरण किया गया था।16 अक्टूबर को 400 मावोजो गिरोह द्वारा पांच बच्चों सहित सोलह मिशनरियों का अपहरण कर लिया गया था।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

हैती, शनिवार 18 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : गुरुवार को बारह ख्रीस्तीय मिशनरी बंधकों को हाईटियन पुलिस के गश्ती दल ने सुरक्षित निकाल लिया। उनके हाईटियन बस चालक का पता नहीं चला है। हैती की राजधानी पोर्ट औ प्रिंस के पूर्व में गैंथियर शहर के एक मुख्य सड़क पर 16 अक्टूबर को 400 मावोजो गिरोह द्वारा पांच बच्चों सहित सोलह मिशनरियों का अपहरण कर लिया गया, जो एक अनाथालय का दौरा कर लौट रहे थे जिसे वे वित्त पोषित करते थे। गिरोह ने प्रति व्यक्ति एक मिलियन डॉलर की फिरौती की मांग की और मिशनरियों के जीवन को खतरे में डाल दिया।

नवंबर में दो मिशनरयों को रिहा कर दिया गया था, जिसमें एक बीमार पड़ गया था। पिछले सप्ताह तीन और रिहा किया गया।

ईश्वर की स्तुति

ओहियो स्थित ख्रीस्तीय सहायता मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ईश्वर की स्तुति में हमारे साथ शामिल होवें, हमारे सभी सत्रह प्रियजन अब सुरक्षित हैं। पिछले दो महीनों से आपकी लगातार प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"

एक अमेरिकी विदेश विभाग और एफबीआई कार्यबल हैती में स्थानीय अधिकारियों को उनकी रिहाई सुनिश्चित करने में मदद कर रहा है। यह पुष्टि नहीं हुई है कि अपहरणकर्ताओं की मौद्रिक मांगें पूरी की गईं या नहीं।

जुलाई में राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या के बाद हैती में पहले से ही अस्थिर स्थिति संकट में आ गई। फिर, अगस्त में, देश के दक्षिण-पश्चिम में 7.2 का भूकंप आया और सितंबर में यह अपहरण हुआ। शुक्र है कि अब समाधान हल हो गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 December 2021, 15:13