खोज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

मध्य प्रदेश में काथलिक स्कूल पर हिंदू भीड़ द्वारा हमला

मध्य प्रदेश राज्य के गंज बसौदा स्थित संत जोसेफ स्कूल में 6 दिसंबर को स्कूल अधिकारियों द्वारा पुलिस सुरक्षा की मांग के बावजूद हिंदू भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

गंज बसौदा,मध्य प्रदेश, बुधवार 8 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : मध्य भारत के मध्य प्रदेश राज्य में एक काथलिक स्कूल में लगभग 500 हिंदू चरमपंथियों की भीड़ ने तोड़फोड़ की, जबकि स्कूल अधिकारियों ने हमले से पहले पुलिस सुरक्षा का अनुरोध किया था।

यह घटना 6 दिसम्बर को राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 120 किलोमीटर उत्तर पूर्व में गंज बसोदा के संत जोसेफ स्कूल में दोपहर के करीब हुई। हमला उस समय हुआ जब कक्षा 12 के छात्र केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में बैठे थे। स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर अंतोनी पिनुमकल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भीड़ लोहे की छड़ और पत्थरों से लैस थी और स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए 'जय श्री राम' का नारा लगाया।

फर्जी धर्म परिवर्तन का मामला

मालाबार मिशनरी ब्रदर्स (एमएमबी), धर्मसमाज ने 2008 में संत जोसेफ स्कूल की स्थापना की, जिसमें आज 1,500 छात्र हैं, जिनमें से 1 प्रतिशत से भी कम ख्रीस्तीय हैं। यह सिरो-मालाबार-रीति के सागर धर्मप्रांत के अधिकार क्षेत्र में आता है, जो सिरो-मलंकरा-रीति और लैटिन-रति कलीसियाओं के साथ मिलकर भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) बनाते हैं, जो भारत में काथलिक कलीसिया की सर्वोच्च संस्था है।

6 दिसंबर का हमला एक यू-ट्यूब चैनल द्वारा शुरू किया गया था जिसने संत जोसेफ की पल्ली में हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तित करने का आरोप लगाया था। यू-ट्यूब चैनल "आयुध" ने स्कूल में हिंदू छात्रों के धर्मांतरण समारोह के रूप में 8 काथलिक बच्चों की 31 अक्टूबर की तस्वीर का हवाला दिया, जिसमें संत जोसेफ पल्ली गिरजाधर में धर्माध्यक्ष बच्चों का प्रथम परमप्रसाद और दृढीकरण संस्कार दे रहे थे।  

पुलिस की निष्क्रियता

 स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर अंतोनी पिनुमकल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "हमने पुलिस से सुरक्षा के लिए अनुरोध किया और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि भीड़ केवल कुछ नारे लगाएगी और शांति से तितर-बितर हो जाएगी और फिर भी, वे सुरक्षा देंगे लेकिन पुलिस सुरक्षा देने में विफल रही ... वे केवल गुंडों के जाने के बाद आए।" ब्रदर अंतोनी ने कहा, “जैसे ही परीक्षा हॉल में पत्थर गिरे, हम छात्रों और शिक्षकों को अन्य सुरक्षित कक्षाओं में ले गए और उन्हें अपनी परीक्षा पूरी करने की अनुमति दी।”

प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस, पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से पिछले दिन एक दक्षिणपंथी हिंदू समूह द्वारा खुले तौर पर कथित धर्मांतरण के लिए स्कूल पर हमला करने की धमकी के बाद तत्काल सुरक्षा का अनुरोध किया था।

पुलिस ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया और पुलिस के हस्तक्षेप करने से पहले एक घंटे से अधिक समय तक स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की गई। यह एक पूर्व नियोजित लक्षित हमला था। वे एक फर्जी मामले के बहाने हमारी संपत्ति को नष्ट करना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया।

कलीसिया ने की हमले की निंदा

मध्य प्रदेश में काथलिक कलीसिया के जनसंपर्क अधिकारी फादर मारिया स्टीफन ने उकान न्यूज को बताया, "यह ख्रीस्तीय समुदाय को निशाना बनाने और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उदार सेवाओं को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है।"

सीबीसीआई के महासचिव, वसाई धर्मप्रांत के महाधर्माधुयक्ष फेलिक्स मचाडो ने हमले पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह मेरे दिल को चोट पहुँचाता है। मैं यह भी नहीं पूछ रहा कि हम किस धर्म के हैं। लेकिन क्या हम इंसान हैं? भारतीय नागरिक के रूप में हम कहां हैं, क्या हम 21वीं सदी में जी रहे हैं?" महाधर्माधअयक्ष मचाडो ने क्रूक्स को बताया। उन्होंने कहा, “हिंसा में कोई भी घायल हो सकता था। क्या मेरे प्यारे देश में कानून-व्यवस्था है? मैं यहां धर्म के बारे में बहस नहीं कर रहा हूँ, मेरे लिए हर जीवन कीमती है।”

मध्य प्रदेश में, 70 मिलियन से अधिक की आबादी में हिंदुओं की संख्या 80 प्रतिशत से अधिक है और ख्रीस्तीय 1 प्रतिशत से भी कम हैं। यह भारत के 8 राज्यों में से एक है, जहां प्रलोभन देकर और जबरदस्ती धर्मांतरण पर रोक लगाने वाला कानून किसी व्यक्ति को इसका उल्लंघन करने पर 10 साल तक की जेल हो सकती है।

मध्य प्रदेश कई भारतीय राज्यों में से एक है जहां ख्रीस्तियों ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे दक्षिणपंथी हिंदू समूहों पर ईसाई विरोधी हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश में हिंदू समर्थक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 December 2021, 16:43