खोज

इथोपिया के टाइग्रे प्रांत के निकट खड़ा एक जला हुआ टैंक इथोपिया के टाइग्रे प्रांत के निकट खड़ा एक जला हुआ टैंक 

इथियोपिया को टाइग्रे संघर्ष में युद्ध अपराधों के संदेह पर मानवाधिकार की रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र और इथियोपिया की एक संयुक्त मानवाधिकार रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइग्रे क्षेत्र में सालभर के संघर्ष के पहले 7 महीनों में किए गए कुछ अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध हो सकते हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

टाइग्रे, बृहस्पतिवार, 4 नवम्बर 2021 (वीएनएस)- इथोपिया की सरकार द्वारा टाइग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट की अग्रिम ताकतों के डर के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी आपातकाल की स्थिति घोषित किये जाने के एक दिन बाद, राजधानी लेने की धमकी दी जा रही है, बुधवार को एक विनाशकारी मानवाधिकार रिपोर्ट ने टाइग्रे के संघर्षग्रस्त उत्तरी क्षेत्र में गंभीर दुर्व्यवहार का संकेत दिया।

युद्ध अपराध

संयुक्त राष्ट्र के मानव अधिकार के लिए उच्च समिति और इथोपिया मानव अधिकार आयोग ने एक संयुक्त खोज में संकेत दिया है कि संघर्ष के सभी पक्षों ने अलग-अलग स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों एवं मानवीय और शरणार्थी कानून का उल्लंघन किया है, जिनमें से कुछ युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध हो सकते हैं।

रिपोर्ट को बुधवार को जेनेवा के एक प्रेस सम्मेलन में जारी किया गया जो नागरिकों पर टिग्रेयन संघर्ष के विनाशकारी प्रभाव की जांच करता है।

रिपोर्ट में 3 नवम्बर 2020 से 28 जून 2021 के बीच सशस्त्र संघर्ष पर प्रकाश डाला गया है।  

269 साक्षात्कार

जेआईटी ने क्षेत्रीय राजधानी मेकेले, साथ ही राष्ट्रीय राजधानी अदीस अबाबा सहित टाइग्रे में कई स्थानों का दौरा किया, और पीड़ितों एवं कथित उल्लंघनों एवं दुर्व्यवहारों के गवाहों तथा अन्य स्रोतों के साथ 269 गोपनीय साक्षात्कार आयोजित किए। कई सुरक्षा कार्यों, परिचालन और प्रशासनिक चुनौतियों के बावजूद दल ने संघ और प्रांतीय कार्यालयों, मेडिकल कर्मचारी और अन्य स्रोतों के साथ 60 सभाएँ कीं। इनमें से कई मामलों में इरिट्रिया के सैनिकों द्वारा बलात्कार और अंग-भंग के ग्राफिक विवरण शामिल हैं।

जवाबदेही की जरूरत

रिपोर्ट प्रकाशित किये जाने के दौरान, मानव अधिकार के लिए यूएन उच्च कमिशनर माईकेल बाकेलेट ने कहा, "टाइग्रे संघर्ष को अत्यधिक क्रूरता से चिन्हित किया गया है। हमने जिन उल्लंघनों और गालियों का दस्तावेजीकरण किया है, उनकी गंभीरता अपराधियों को हर तरफ से जवाबदेह ठहराने की जरूरत को रेखांकित करती है।”  

कमिशनर ने कहा कि रिपोर्ट सभी पक्षों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने तथा पीड़ितों के निवारण और लाखों लोगों की पीड़ा को समाप्त करने के लिए एक स्थायी समाधान की खोज पर ठोस उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैचलेट ने कहा, "जब संघर्ष बढ़ गया है, हमेशा की तरह बीच में फंसे नागरिकों के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि सभी पक्ष, शत्रुता को समाप्त करने और स्थायी युद्धविराम की मांग करने के लिए बार-बार आह्वान पर ध्यान दें।"

संघर्ष ने टाइग्रे में लगभग 400,000 लोगों को अकाल के लिए ढकेल दिया है, हजारों नागरिकों को मार डाला है और 2.5 मिलियन लोगों को अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 November 2021, 15:29