खोज

हैती में आये भूकंप के बाद विमान से लिया गया फोटो हैती में आये भूकंप के बाद विमान से लिया गया फोटो 

हैती में 5 लाख से अधिक बच्चों को पानी संबंधित बीमारियों का खतरा

यूनिसेफ के अनुसार, भूकंप से प्रभावित दक्षिण-पश्चिमी हैती में लगभग 540,000 बच्चे अब पानी से संबंधित बीमारियों के संभावित पुन: उभरने का सामना कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

हैती, शुक्रवार 3 सितम्बर 2021 (रेई) : दक्षिण-पश्चिमी हैती में गंभीर स्थितियाँ - जहाँ आधे मिलियन से अधिक बच्चों को आश्रय, स्वच्छ पानी और स्वच्छता तक पहुँच की कमी है - तीव्र श्वसन संक्रमण, अतिसार संबंधी बीमारियाँ, हैजा और मलेरिया के खतरे को तेजी से बढ़ा रहे हैं।

हैती में यूनिसेफ के प्रतिनिधि ब्रूनो मेस ने कहा, "भूकंप से प्रभावित हजारों बच्चों और परिवारों का जीवन अब खतरे में है, क्योंकि उनके पास स्वच्छ पानी और स्वच्छता की कमी है।" "फरवरी 2019 के बाद से हैती में हैजा की सूचना नहीं मिली है, फिर भी तत्काल और सख्त कार्रवाई के बिना हैजा और अन्य जलजनित बीमारियों का फिर से उभरना एक वास्तविक खतरा है जो दिन पर दिन बढ़ता जाता है।"

भूकंप से पहले, तीन क्षेत्रों में केवल आधे से अधिक लोगों के पास स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जल सेवाओं की बुनियादी पहुंच थी। भूकंप के बाद, सबसे बुरी तरह प्रभावित तीन क्षेत्रों में लगभग 60% लोगों के पास सुरक्षित पेयजल तक पहुंच नहीं है। आंशिक रूप से भूकंप के कारण हुए नुकसान के कारण, जिन हजारों लोगों के घर ढह गए हैं, उनके पास स्वच्छता तक पहुंच नहीं है।

भूकंप पीड़ितों की मदद

राष्ट्रीय जल और स्वच्छता निदेशालय (डीआईएनईपीए) और नागरिक समाज भागीदारों के साथ, यूनिसेफ प्रभावित परिवारों के लिए पानी, स्वच्छता किट और स्वास्थ्य रक्षा तक पहुंच में सुधार कर रहा है।

लगभग 73,600 लोग जल परिवहन प्रणालियों, छह जल उपचार संयंत्रों और बाईस बैगों के माध्यम से सुरक्षित जल तक पहुंच प्राप्त करते हैं।

घरेलू जल उपचार उत्पादों, साबुन, पानी के कंटेनर, हाथ धोने के उपकरण और सैनिटरी पैड सहित लगभग 7,000 स्वच्छता किट के वितरण से 35,200 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।

14 अगस्त को हैती में आए भूकंप ने पहले से ही कठिन मानवीय स्थिति, राजनीतिक अस्थिरता, सामाजिक-आर्थिक संकट और बढ़ती खाद्य असुरक्षा और कुपोषण, सामूहिक हिंसा और आंतरिक विस्थापन, कोविद -19 महामारी और हैती से डोमिनिकन प्रवासी प्रवाह को और बढ़ा दिया।

हैती में आए भूकंप के एक हफ्ते बाद, यूनिसेफ ने 65,000 से अधिक जल शोधन टैबलेट, 41 बैग, तीन जल उपचार इकाइयां और पारिवारिक स्वच्छता किट भेजीं। यूनिसेफ पहले ही अतिरिक्त 31,200 स्वच्छता किट का आदेश दे चुका है। प्रभावित आबादी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने वाली संयुक्त राष्ट्र की एकमात्र एजेंसी यूनिसेफ का लक्ष्य 500,000 लोगों तक पानी और स्वच्छता पहुंचाना है।

2021 के लिए शुरू की गई 48.8 मिलियन डॉलर की अपील के अलावा, यूनिसेफ अब बच्चों के लिए भूकंप के प्रति अपनी प्रतिक्रिया बढ़ाने और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों की मदद करने के लिए 73.3 मिलियन डॉलर की मानवीय अपील का आह्वान कर रहा है। अब तक, इस अनुरोधित धन का 1% से भी कम प्राप्त हुआ है।

यूनिसेफ ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मानवीय प्रतिक्रिया के लिए तत्काल अतिरिक्त धन उपलब्ध कराने और भूकंप के बाद हैती में जलजनित रोगों के उद्भव को रोकने का आह्वान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 सितंबर 2021, 14:39