जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाशिंगटन, शुक्रवार, 5 फरवरी 2021 (सी.एन.ए.): वाशिंगटन में गुरुवार को 69 वें वार्षिक नेशनल ब्रेकफास्ट प्रेयर के समय अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने राजनैतिक चरमपंथ की कड़ी निन्दा करते हुए अमरीका के समस्त नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने आप से ऊपर उठकर अन्यों की सहायता को आगे आयें।
विभिन्न मुद्दों पर विचार
गुरुवार के प्रार्थना समारोह में राष्ट्रपति बाईडेन ने कोविद महामारी, नस्लजनित अन्याय तथा छः जनवरी को अमरीकी कैपिटल पर किये गये हमले जैसे गम्भीर मुद्दों को उठाया।
उन्होंने कहा कि यह क्षण हममें से कई लोगों के लिये एक अंधकारपूर्ण समय है और ऐसे समय में केवल विश्वास के प्रति हम अभिमुख हो सकते हैं।
इस अवसर पर, राष्ट्पति बाईडेन ने संयुक्त राज्य अमरीका से हर प्रकार के भेदभाव को मिटाने तथा सभी के सम्मान का भी प्रण किया।
विश्वास आशा का स्रोत
दर्शनशास्त्री सोरेन किरकेगार्ड को उद्धृत कर बाईडेन ने कहा, "विश्वास, अंधेरे में सबसे अच्छा देखता है।"
राष्ट्रपति महोदय ने कहा, "मेरे लिए, सबसे अंधेरे क्षणों में, विश्वास, आशा और एकांत प्रदान करता है।" उन्होंने कहा, "विश्वास, स्पष्टता और उद्देश्य प्रदान करता है, “यह स्पष्टता और उद्देश्य प्रदान करता है।
एक राष्ट्र के रूप में एक दूसरे का सम्मान करने, एक दूसरे की देखभाल करने तथा किसी को भी पीछे न छोड़ने का रास्ता दिखाता है।"
सन् 1953 से अमरीका में नेशनल ब्रेकफास्ट प्रेयर पर प्रार्थना सभाओं की परम्परा रही है। इस वर्ष कोविद महामारी के कारण यह प्रार्थनासभा ऑनलाईन आयोजित की गई थी।