सामाजिक-आर्थिक पतन के बीच लेबनान नए लॉकडाउन में
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
बेरुत, सोमवार 11 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : पिछले मार्च से लेबनान में यह तीसरा तालाबंदी है। 1 फरवरी तक 6 मिलयन की आबादी शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक एक नए कर्फ्यू के अधीन है। इस दौरान केवल डॉक्टरों नर्सों और पत्रकारों को बाहर निकलने की छूट होगी।
सुपर मार्केट और दवाई की दुकानों को छोड़कर सभी अन्य दुकानें और रेस्तरां बंद रहेंगे। स्कूल और विश्वविद्यालय ऑनलाइन क्लास का संचालन करेंगे।
लॉकडाउन अगले तीन हफ्तों याने 1 फरवरी तक चलेगा । देश में मामलों की वृद्धि के कारण लॉकडाउन रखा गया।
रविवार को 2,800 से अधिक नए संक्रमण दर्ज किए गए। पिछले साल फरवरी से अब तक कुल 192,139 मामले दर्ज किये गये हैं।
सरकार का कहना है कि स्वास्थ्य प्रणाली काफी तनाव में है। देश अगले महीने तक वैक्सीन की 2 मिलियन खुराक का आयात करेगा, जो कि 20 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त होगा।
आर्थिक मामलों की बात करें तो लेबनान में उच्च बेरोजगारी स्तर रिकॉर्ड है। लॉकडाउन मुद्रास्फीति और बेरोजगारी को बढ़ाता हुआ एक गंभीर आर्थिक संकट है।