माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
अफगानिस्तान, सोमवार 4 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : पिछले दो महीनों में मारे जाने वाले बिस्मिल्लाह आदिल ऐमैक पांचवें पत्रकार हैं। देश की रिपोर्ट अनुसार 1 जनवरी को वह अपने माता-पिता से मिलने घर जा रहा था, रास्ते में बंदूकधारियों ने उसकी कार पर गोलियां चलाईं। ऐमैक एक स्थानीय रेडियो स्टेशन के प्रमुख के रूप में काम करता था और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी था।किसी ने भी शूटिंग की जिम्मेदारी नहीं ली।
तथाकथित इस्लामिक स्टेट समूह, जिसे हाल के महीनों में हमलों की एक श्रृंखला के लिए दोषी ठहराया गया था, ने दावा किया कि उसने दिसंबर में इससे पहले एक और अफगान पत्रकार की हत्या कर दी थी जब हमलावरों ने एक टीवी एंकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नवंबर में, अलग-अलग बम विस्फोटों में दो पत्रकार मारे गए थे।
अफगानिस्तान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग ने कहा कि अफगान पत्रकारों को लक्षित हत्याओं ने देश में रिपोर्टिंग को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है और मीडिया समुदाय में आत्म-सेंसरशिप का कारण बना।
बयान में कहा गया है कि कई महिला पत्रकारों ने मौजूदा खतरों के कारण प्रांतों में अपनी नौकरियाँ छोड़ दी हैं।