जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
रोम, शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (रेई, वाटिकन रेडियो): समारिटन पर्स नामक ख्रीस्तीय उदारता संगठन कोरोना वायरस के प्रकोप से ग्रस्त इटली के अस्पतालों की मदद कर रहा है। विश्वव्यापी स्तर पर सेवारत इस कल्याणकारी संगठन का मिशन पीड़ितों को भौतिक एवं आध्यत्मिक सहायता मुहैया कराना है।
इटली को चिकित्सीय मदद
चीन के बाद कोरोना वायरस महामारी से इटली सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। अब तक इस महामारी से बीमार हुए लोगों की संख्या 40,000 से अधिक पहुँच चुकी है। इटली के मिलान शहर से लगभग 90 किलो मीटर की दूरी पर स्थित क्रेमोना शहर के अस्पतालों को उक्त संगठन जीवन-रक्षक चिकित्सा सहायता और उपकरण प्रदान कर रहा है। संगठन द्वारा 68 पलंगें तथा 20 टन चिकित्सा उपकरण क्रेमोना के अस्पताल तक पहुँचा दिये गये हैं।
कोरोना वायरस की चपेट में विश्व
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक 168 देशों में कोरोना वायरस पहुँच चुका है, जिससे 209,839 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 8,778 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के सबसे अधिक मामले, चीन, इटली, ईरान, स्पेन, कोरिया और जर्मनी में देखने को मिले हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक चार मौतें हो चुकी है। पहली मौत कर्नाटक, दूसरी दिल्ली, तीसरी महाराष्ट्र और चौथी पंजाब में हुई है।