खोज

इदलिब इदलिब 

सीरियाई संघर्ष में मानवीय बलिदान

सीरिया में शत्रुता को देखते हुए, विश्व खाद्य कार्यक्रम का कहना है कि स्थिति, विशेष रूप से उत्तर पश्चिम में, बहुत ही निराशाजनक है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 11 मार्च 2020 (वाटिकन न्यूज) : सीरिया में संघर्ष का कोई अंत नहीं है साथ ही यहाँ के लोगों के दुःखों का भी कोई अंत नहीं है। सीरिया में लगभग दस वर्षों से युद्ध जारी है। सीरिया के उत्तर-पश्चिम में दिसंबर से लगभग दस लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के साथ मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के वरिष्ठ प्रवक्ता सुश्री अबीर एटेफा ने वाटिकन न्यूज संवाददाता लीदिया के साथ हुए साक्षात्कार में कहा कि सीरिया विशेषकर इदलिब जैसे संघर्ष क्षेत्रों की स्थिति काफी हताशाजनक हो गई है। उसने हाल ही में यूनिसेफ और डब्ल्यूएफपी के कार्यकारी निदेशकों के साथ संघर्षरत देश की यात्रा की।

सुश्री एटेफा ने बताया कि उन्होंने उन परिवारों से बातें की जो अभी-अभी उन क्षेत्रों में लौट आए हैं। उन परिवारों ने अपने कठिन समय, खाने और रहने आदि तकलीफों को साझा किया।उन्होंने बताया कि पिछले महीनों की अपेक्षा वे यहाँ सुरक्षित हैं।

अर्थव्यवस्था और सेवाएं

सीरिया में संकट ने अर्थव्यवस्था के साथ-साथ सेवाओं पर भी भारी असर डाला है। अस्पताल, स्कूल और स्वच्छता प्रणालियाँ या तो क्षतिग्रस्त हो गई हैं या नष्ट हो गई हैं। ठंड के मौसम की स्थिति से लोगों की स्थिति और भी जटिल हो रही है।

वरिष्ठ प्रवक्ता बताती हैं कि अर्थव्यवस्था गिर गई है, अनगिनत बच्चों ने शिक्षा के कई वर्षों को खो दिया है। संघर्ष का अंत होने का नाम नहीं ले रहा और लोग आशा खो रहे हैं क्योंकि "वे अब मेज पर भोजन नहीं रख सकते हैं।"

वे कहती हैं कि इदलिब में, लगातार गोलाबारी और बमबारी के कारण मानवीय स्थिति गंभीर और हताशाजनक है। घर के बाहर वे निकल नहीं सकते। विदित हो कि संघर्ष अपने दसवें वर्ष में प्रवेश करता है, सीरिया में लगभग 12 मिलियन लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है, 5.5 मिलियन से अधिक सीरियाई शरणार्थी हैं और 6 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 March 2020, 17:06