खोज

हैती के अनाथलाय में आग हैती के अनाथलाय में आग  

हैती अनाथलाय की आग में 15 बच्चों की मृत्यु

हैती के अनाथलाय में लगी आग ने बच्चों की जान ली।

दिलीप संजय एक्क-वाटिकन सिटी

हैती, सोमवार, 17 फरवरी 2020 (रेई) शुक्रवार को हैती के एक अनाथलाय में लगी आग ने 15 बच्चों को जला दिया।

बच्चों की देख-रेख करने वालों ने इस घटना के बारे में जिक्र करते हुआ कहा कि आधे से अधिक बच्चों की उम्र 10 वर्ष की रही होगी जो इस हादसे का शिकार हुए।

ये सभी बच्चे हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के बाहर स्थित एक अनाथगृह में रहते थे। यह घर अमेरीका के गैर-लाभकारी धार्मिक समूह द्वारा चलाया जाता है जिसे द चर्च ऑफ बाइबल अंडरस्टैंडिंग कहा जाता है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि अनाथलाय में जेनेरेटर खराब होने के कारण मोमबत्तियों का उपयोग किया जा रहा था। अधिकारी आगजली के कारणों का पता लगा रहें हैं। हैती की सरकार ने करीबन 160 अनाधिकृत अनाथलयों को विगत पांच सालों में बंद कर दिया है। बहुत से ऐसे अनाथलाय हैं जो कानूनी प्राधिकरण के बिना ही काम करना जारी रखते हैं।

2010 के भूकंप के बाद हैती में बहुत से अनाथलयों को खोले गये है जो “बच्चों के केन्द्र” के नाम से जाने जाते हैं।

उन अनाथलायों में रहने वाले अधिकांश बच्चों ने अपने माता-पिता को या तो भूकम्प में खो दिया है या वे अपने परिवारों के द्वारा लालन-पालन की असमर्थता के कारण छोड़ दिये गये हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 February 2020, 16:32