खोज

यूएई की यात्रा के समय अल अज़हर के ग्रैन्ड ईमाम के साथ -  04.02.2019 यूएई की यात्रा के समय अल अज़हर के ग्रैन्ड ईमाम के साथ - 04.02.2019 

सन्त पापा और ग्रैंड इमाम ने रखा विश्व भ्रातृ दिवस का प्रस्ताव

न्यूयॉर्क में गुरुवार को ख्रीस्तीय, इस्लाम एवं यहूदी धर्मों के नेताओं से गठित मानव बिरादरी सम्बन्धित उच्च समिति ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अन्तोनियो गूत्तेरेस के समक्ष विश्व भ्रातृ दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव रखा।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

न्यूयॉर्क, शुक्रवार, 6 दिसम्बर 2019 (रेई,वाटिकन रेडियो): न्यूयॉर्क में गुरुवार को ख्रीस्तीय, इस्लाम एवं यहूदी धर्मों के नेताओं से गठित मानव बिरादरी सम्बन्धित उच्च समिति ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अन्तोनियो गूत्तेरेस के समक्ष विश्व भ्रातृ दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव रखा।

संयुक्त प्रस्ताव

वाटिकन स्थित अन्तरधर्म परिसम्वाद सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेल आयुसो ग्वीत्ज़ो के नेतृत्व में इसी अवसर पर उन्होंने मानव भाईचारे पर एक अन्तरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का भी प्रस्ताव रखा।

ग़ौरतलब है कि 2018 के फरवरी माह में आबू धाबी में सन्त पापा फ्राँसिस एवं अल अज़हर के ग्रैन्ड इमाम अहमद अल तायेब द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज़ में निहित भाईचारे के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु उक्त समिति का गठन किया गया है।

विश्व भाईचारा दिवस घोषित करने की मांग   

गुरुवार को न्यू यॉर्क में कार्डिनल ग्वीत्ज़ो एवं न्यायाधीश मुहम्मद अब्दुल सालेम ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महाचसचिव अन्तोनियो गुत्तेरेस से मुलाकात कर उन्हें सन्त पापा फ्राँसिस एवं अल अज़हर के ग्रैन्ड इमाम अहमद अल तायेब का सन्देश दिया। सन्देश में प्रस्ताव है कि 04 फरवरी का दिन विश्व भाईचारा दिवस घोषित किया जाये, जिसमें परमधर्मपीठ, अल अज़हर विश्वविद्यालयीय संगठन सहित संयुक्त राष्ट्र संघ भी शामिल हो तथा निकट भविष्य में मानव भाईचारे पर एक अन्तरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का भी आयोजन किया जाये।

डॉ. गुत्तेरेस ने इस पहल की सराहना की तथा सम्पूर्ण मानव जाति की भलाई के लिये काम करने के महत्व को रेखांकित किया। इस नेक पहल के कार्यान्वयन के लिये उन्होंने कथित हेट स्पीट अर्थात् अभद्र भाषा और नरसंहार की रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष सलाहकार डॉ. आदामा डिएंग को भी नियुक्त किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 December 2019, 11:53