खोज

सीरिया के बच्चे सीरिया के बच्चे 

इदलिब में हरेक दिन एक बच्चे की हत्या

इदलिब में 17 दिनों तक रोज एक बच्चे की हत्या हुई और पिछले तीन सप्ताह में करीब 40 हजार बच्चे विस्थापित हुए।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सीरिया, मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (रेई)˸ अंतरराष्ट्रीय संगठन "सेव द चिलड्रेन" (बच्चों की रक्षा) का कहना है कि सीरिया के इदलिब में 17 दिनों में 17 बच्चों की हत्या हुई। हरेक दिन एक बच्चे की मौत खतरे की घंटी है।

अंतरराष्ट्रीय संगठन सेव द चिलड्रेन 100 सालों से बच्चों को बचाने एवं उन्हें भविष्य देने का प्रयास कर रहा है।

नवीनतम आँकड़े के अनुसार अप्रैल के अंत में शुरू हुई हिंसा में वृद्धि के बाद कम से कम 39 घटनाओं में, स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी इसका असर पड़ा। स्वास्थ्य सुविधाओं पर खतरा होने के कारण भारी उपकरणों और रोगियों के रिकॉर्ड को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है कि वे लड़ाई से नष्ट न हो जाएँ।

तीन सप्ताहों के अंदर करीब 70,000 नये विस्थापन को दर्ज किया गया है। पहली मई से करीब 590,000 लोगों को परिवारों के साथ खाली कराया गया है और उन्हें तीन या चार बार तक स्थान परिवर्तन करना पड़ा है। सटेलाईट की तस्वीर बताती हैं कि कम से कम 17 गाँव लगभग पूरी तरह से ढाह दिये गए हैं, जिनमें नागरिकों के घर और व्यापार क्षेत्र भी शामिल हैं।  

संगठन ने कहा है कि "इदलिब में बच्चों पर बढ़ते खतरे को लेकर हम बहुत चिंतित हैं। वे खासकर, विस्फोटक हथियारों के संपर्क में हैं तथा हाल के सप्ताहों में जारी हिंसा से प्रभावित हैं।" सेव द चिल्ड्रेन की एक रिपोर्ट अनुसार 17 दिनों तक हरेक दिन एक बच्चे की हत्या हुई है और करीब 40,000 बच्चों को भागने के लिए मजबूर किया गया है।

सीरिया में सेव द चिल्ड्रेन की राष्ट्रीय निदेशक सोनिया खुश ने कहा, "विगत तीन सप्ताहों में यह पहली बार नहीं है। स्कूलों को बंद कर दिया है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को भारी जोखिम के साथ जारी रखा गया है। सीरिया में संघर्ष समाप्त नहीं हुआ है और इदलिब के बच्चे अब भी इससे पीड़ित हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 August 2019, 16:56