खोज

येरूसालेम येरूसालेम 

पवित्र कब्र के सदस्य रोम की सभा में भाग लेने की तैयारी में

येरूसालेम के पवित्र कब्र की इक्वेस्त्रीयन ऑर्डर की अगली सभा पर विचार करने के लिए बुधवार को वाटिकन प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 नवम्बर 2018 (वाटिकन न्यूज)˸ येरूसालेम के इक्वेस्त्रीयन ऑर्डर ऑफ द होली सेपलकर की कोनसलता, ऑर्डर की मुख्य सलाहकार समिति है तथा यह हर पाँच वर्षों में बुलाई जाती है। इस परमधर्मपीठीय संस्था की पाँच वर्षीय सभा को पवित्र भूमि की कलीसिया के समर्थन हेतु समर्पित की जाती है। सभा में वाटिकन राज्य सचिव एवं ऑरियटल कलीसियाओं के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के प्रतिनिधियों के साथ ऑर्डर के सभी अंतरराष्ट्रीय अधिकारी भाग लेते हैं। आगामी सभा रोम के क्राऊन प्लाज़ा सेंट पीटर्स हॉटेल में 13 से 16 नवम्बर 2018 को आयोजित किया गया है।  

प्रेस सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता थे, कार्डिनल एडविन ओ ब्राइन, येरूसालेम के एक्वेस्ट्रीयन ऑर्डर ऑफ द हॉली सेपलकर के ग्रेड मास्टर कार्डिनल लेओनार्दो सांद्री, ओरियंटल कलीसियाओं के लिए स्थापित परमधरमपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष तथा स्वीटर्डरलैंड में ऑर्डर के प्रतिनिधि डॉ. दोनाता मरिया क्रेथेलोव बेनजिगर।

ऑर्डर का मुख्य उद्देश्य 

ऑर्डर का मुख्य उद्देश्य है- "अपने सदस्यों के बीच ख्रीस्तीय जीवन के मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों एवं पवित्र भूमि के काथलिकों को सहायता एवं मजबूती प्रदान करना, खासकर, येरूसालेम के लैटिन धर्मप्रांत को। इस धर्मप्रांत में सैप्रास एवं जॉर्डन भी आते हैं। इस तरह बाईबिल की भूमि में ख्रीस्तियों की उपस्थिति को भी समर्थन दी जाती है।" 

एक विशेष आयोग के द्वारा इंस्त्रुमेनतुम लावोरिस या कार्य दस्तावेज का मसौदा तैयार किया जा रहा है जो प्रतिभागियों को चिंतन करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करेगा। 

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 November 2018, 15:34