वाटिकन ने कार्डिनल सिप्रियानी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 27 जनवरी 2025 : पेरू स्थित लीमा के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जुआन लुइस सिप्रियानी थॉर्न के खिलाफ कई कानूनी अनुशासनात्मक कार्यवाही लागू हैं।
2018 में परमधर्मपीठ के समक्ष कार्डिनल के खिलाफ प्रस्तुत किए गए आरोपों के बारे में, प्रेस में रिपोर्ट के बाद 26 जनवरी, रविवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक माटेओ ब्रूनी ने इस खबर की पुष्टि की। सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ‘ओपुस देई’ के सदस्य हैं।
ये आरोप, जो 1980 के दशक की शुरुआत के हैं, कार्डिनल सिप्रियानी द्वारा किए गए दुर्व्यवहारों का आरोप हैं और इसके परिणामस्वरूप कई प्रतिबंध लगाए गए, जिसमें उनके मूल पेरू को छोड़ने की बाध्यता भी शामिल है।
अपने बयान में, श्री ब्रूनी ने पुष्टि की कि "लीमा के महाधर्माध्यक्ष के रूप में उनके इस्तीफे की स्वीकृति के बाद," सार्वजनिक गतिविधि, निवास स्थान और प्रतीक चिन्ह के उपयोग से संबंधित विशिष्ट अनुशासनात्मक उपायों के साथ एक दंडात्मक निषेधाज्ञा कार्डिनल पर लगाई गई थी, जिन्होंने कार्यवाही पर "हस्ताक्षर किए और उसे स्वीकार किया।"
इसके अलावा, "हालांकि कार्डिनल की आयु और पारिवारिक परिस्थितियों से संबंधित अनुरोधों को पूरा करने के लिए कुछ अवसरों पर विशिष्ट अनुमति दी गई है, वर्तमान में, यह नियम लागू है।"
कार्डिनल सिप्रियानी का बयान
वर्तमान में स्पेन के मैड्रिड में रहने वाले 81 वर्षीय कार्डिनल सिप्रियानी ने एक बयान में आरोपों को “पूरी तरह से झूठा” बताया।
उन्होंने लिखा, “मैंने कोई अपराध नहीं किया है, न ही मैंने 1983 में, न ही उससे पहले, न ही उसके बाद किसी का यौन शोषण किया है।”
अपने बयान में, कार्डिनल ने पुष्टि की कि 2018 में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी और 2019 में, बिना किसी मुकदमे की शुरुआत किए, उन्हें पेरू में प्रेरितिक राजदूत द्वारा सूचित किया गया था कि विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित तत्कालीन विभाग ने कई प्रतिबंध लगाए थे।
इनमें उनके पुरोहिताई सेवा पर प्रतिबंध, पेरू के बाहर स्थिर निवास की आवश्यकता और चुप रहने का ऑर्डर शामिल थे। कार्डिनल सिप्रियानी ने कहा, “मैंने अब तक इसका अनुपालन किया है।”
कार्डिनल ने कहा कि वह इसे "गंभीर" मानते हैं कि "गोपनीय दस्तावेजों से प्राप्त जानकारी" प्रकाशित की जा रही है और उन्होंने "नाबालिगों और कमज़ोर व्यक्तियों के यौन शोषण के प्रति अपनी पूर्ण अस्वीकृति और घृणा" दोहराई। बयान के समापन पर, लीमा के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष ने दुर्व्यवहार के पीड़ितों के लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया, कहा कि उनके मन में अपने आरोप लगाने वालों के प्रति कोई "दुर्भावना" नहीं है और उन्होंने अपनी "पूर्ण निर्दोषता" की पुष्टि की।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here