खोज

बीमार बच्चों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस, प्रतीकात्मक तस्वीर बीमार बच्चों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस, प्रतीकात्मक तस्वीर  (ANSA)

भाईचारे पर वैश्विक समझौते हेतु #बी ह्यूमन कार्यक्रम

वाटिकन में शनिवार को बच्चों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की मुलाकात के अवसर पर शांति वार्ता हेतु 30 नोबेल पुरस्कार विजेता भी शामिल होंगे।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 10 मई 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में शनिवार को बच्चों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की मुलाकात के अवसर पर शांति वार्ता हेतु 30 नोबेल पुरस्कार विजेता भी शामिल होंगे।

शांति की दिशा में

10 और 11 मई को #बी ह्यूमन शीर्षक के अन्तर्गत ह्यूमन फ्रेटरनिटी (WMHF) पर दूसरा विश्व सम्मेलन होगा जिसकी दो मुख्य विशेषताएं हैं, एक "शांति मेज़" जो उन लोगों को इकट्ठा करती है जिन्होंने हाल के इतिहास में सत्ता द्वारा सत्य के हेरफेर को चुनौती देकर, मानव-विरोधी सुरंगों जैसे उपकरणों के प्रसार को रोककर, देशज लोगों, महिलाओं और अन्य लोगों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहकर शांति निर्माण में योगदान दिया है; और सन्त पापा फ्रांसिस के साथ बच्चों की मुलाकात। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य उस दुनिया में आशा का संचार करना है जिसने अभी तक भाईचारे में रहना नहीं सीखा है।

युद्ध और निर्धनता के विकल्प

फ्रातेल्ली तूती फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रोम और वाटिकन सिटी राज्य के विभिन्न स्थलों पर आयोजित 12 अनुसूचित विषयगत पैनल शामिल हैं। ये सभी जनता के लिए खुले हैं और कुछ लाइव स्ट्रीमिंग में प्रसारित किये जा रहे हैं, इनमें पर्यावरण और व्यवसायों सहित कई विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस बात पर बल दिया गया कि खेल और ग़ैर-लाभकारी क्षेत्र, सूचना और कार्य, स्वास्थ्य और डिजिटल, शिक्षा, स्थानीय प्रशासन,  खाद्य सुरक्षा आदि सभी मानव भाईचारे पर केंद्रित हो सकते हैं।

30 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दुनिया भर के वैज्ञानिकों, अर्थशास्त्रियों, डॉक्टरों, प्रबंधकों, श्रमिकों, खेल चैंपियनों और आम नागरिकों के साथ बातचीत करेंगे, ताकि एक साथ मिलकर "युद्ध और गरीबी के विकल्पों की तलाश की जा सके तथा भाईचारे के सिद्धान्त को समझा जा सके।"

बच्चों के साथ मुलाकात

11 मई को दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रोम समयानुसार शाम 5 बजे सन्त पापा फ्रांसिस के साथ "चिल्ड्रन: फ्यूचर जेनरेशन" गोलमेज़ सम्मेलन में शामिल होना होगा - जिसे हमारे पोर्टल से लाइव स्ट्रीमिंग में देखा जा सकता है।

वाटिकन न्यूज़ पर लाईव स्ट्रीम किये जा रहे उद्घाटन कार्यक्रम में वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन उपस्थित रहेंगे और शांति मेज़ पर भाषण देंगे, जिसके आसपास प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष प्रतिनिधि और कुछ नोबेल पुरस्कार विजेता शामिल होंगे।

शनिवार प्रातः सभी सन्त पापा फ्राँसिस के साक्षात्कार हेतु वाटिकन में होंगे और तदोपरान्त इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मात्तारेल्ला से मुलाकात हेतु रोम स्थित क्वीरीनाले प्रासाद जायेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में संगीतकार जोवान्नी एलेवी, इतालवी गायक रॉबेर्तो वेखियोनी और अमरीका के गार्थ ब्रूक्स के एक कार्यक्रम के साथ होगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 May 2024, 11:46