खोज

2024.04.18 उदार सेवा हेतु बने वाटिकन विभाग, कोमेन इटली  का एक क्लिनिक 2024.04.18 उदार सेवा हेतु बने वाटिकन विभाग, कोमेन इटली का एक क्लिनिक  

वाटिकन ने रोम की बेघर महिलाओं के लिए निःशुल्क कैंसर जांच की पहल की

संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में स्थित बड़े खंभों (कोलोनेड) के नीचे, उदार सेवा हेतु बने वाटिकन विभाग, कोमेन इटली एसोसिएशन के साथ मिलकर रोम के दर्जनों बेघर महिलाओं के स्तन कैंसर की मुफ्त जांच करने वाला एक क्लिनिक चलाता है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 20 अप्रैल 2024 : आत्म-देखभाल एक ऐसा विचार है जो अक्सर सड़कों पर रहने वाले लोगों के दिमाग में नहीं आता है। वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने वाली महिलाओं के लिए यह और भी बुरा है, जो स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में असमर्थ हैं और कभी-कभी कपड़े धोने में भी असमर्थ हैं।

अपने परमाध्यक्षीय कार्यकाल की शुरुआत के बाद से ही संत पापा फ्राँसिस ने इस आवश्यकता को पहचाना है और परमधर्मपीठीय कोष के दानदाता के माध्यम से संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में स्थित बड़े खंभों (कोलोनेड) के नीचे नहाने-धोने, विया देई पेनिटेंज़िएरी में "दया का उपहार" जैसे आवास और कोलोनेड के नीचे "मदर ऑफ मर्सी क्लिनिक” जैसी सुविधाएं दी हैं।

महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण तालमेल

गुरुवार, 18 अप्रैल को, उदार सेवा हेतु बने वाटिकन विभाग और कोमेन इटली के बीच सहयोग के परिणामस्वरूप वाटिकन के प्रांगण में रोकथाम का ‘क्लिनिक दल’ स्थापित किया गया था। एसोसिएशन जेमेली यूनिवर्सिटी पॉलीक्लिनिक फाउंडेशन आईआरसीसीएस और जेमेली इसोला के साथ मिलकर स्तन कैंसर की रोकथाम और लड़ाई के लिए समर्पित है।

जरूरतमंद महिलाओं की सहायता के लिए यह ‘क्लिनिक दल’ हर दो महीने में वाटिकन में मौजूद रहेगा। एक गुलाबी रिबन, जो महिलाओं में सबसे व्यापक कैंसर पर रोकथाम और अनुसंधान का प्रतीक है, को "मदर ऑफ मर्सी" क्लिनिक के बाहर रखा गया है।

कोमेन मोबाइल क्लिनिक
कोमेन मोबाइल क्लिनिक

क्लिनिक और सांता मार्था डिस्पेंसरी की मदद से स्वास्थ्य देखभाल सहायता से वंचित लगभग चालीस महिलाएं स्तन कैंसर के लिए ममोग्राफी और स्तन अल्ट्रासाउंड जैसी नैदानिक ​​जांच से गुजरने में सक्षम थीं।

यह सेवा निःशुल्क प्रदान की गई थी और यह रोम की सड़कों पर रहने वाली कई महिलाओं की देखभाल का प्रतिनिधित्व करती थी, जो सबसे अधिक हाशिए पर हैं, क्योंकि प्रभावी उपचार के लिए कैंसर का प्रारंभिक चरण में निदान किया जाना चाहिए।

यदि किसी महिला में स्तन कैंसर पाया जाता है, तो उन्हें आगे की जांच और सभी आवश्यक उपचारों में सहायता की जाएगी।

क्लिनिक: उदारता का भंडार

यह पहल "मदर ऑफ मर्सी" क्लिनिक द्वारा की गई कई पहलों में से एक है। संत पापा फ्राँसिस की इच्छा पर खोला गया यह क्लिनिक एक क्रियाशील वास्तविकता बन गया है।

1 जनवरी, 2024 से, 4,429 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं, जिनमें 2,054 सामान्य चिकित्सा दौरे, 1,901 विशेषज्ञ दौरे, 115 दंत दौरे, 359 प्रयोगशाला परीक्षण और ऑपरेशन के 91 दिनों में वितरित दवाओं के 4199 बक्से शामिल हैं।

क्लिनिक 80 डॉक्टरों, नर्सों, पारामेडिक्स और तकनीशियनों की उदारता से संचालित होता है जो स्वेच्छा से सबसे कमजोर लोगों की सेवा के लिए अपना समय और सेवा प्रदान करते हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 April 2024, 14:18