खोज

वाटिकन मीडिया के संपादकीय निदेशक अंद्रेया तोरनीएली और स्टाफ वाटिकन मीडिया के संपादकीय निदेशक अंद्रेया तोरनीएली और स्टाफ 

कन्नड़ वाटिकन न्यूज की 53वीं भाषा बन गई

वाटिकन रेडियो - वाटिकन न्यूज ने 2 अप्रैल 2024 को कन्नड़ को 53वीं भाषा के रूप में अपने साथ जोड़ लिया, जिसमें पोप, वाटिकन और कलीसियाई समाचारों का कवरेज प्रदान किया जाता है और 35 मिलियन भारतीयों की मातृभाषा में सुसमाचार की उद्घोषणा की जाती है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (रेई) : कन्नड़ वाटिकन न्यूज की 53वीं भाषा बन गई है। मंगलवार से, भारत में लाखों लोगों द्वारा बोली जानेवाली इस भाषा में समाचार, वाटिकन न्यूज वेब पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

यह पहल भारत के कर्नाटक राज्य में संचार विभाग और बैंगलोर महाधर्मप्रांत के बीच सहयोग से उत्पन्न हुई है।

बैंगलोर के महाधर्माध्यक्ष पीटर मचाडो ने कहा, “मैं कन्नड़ में इन पेजों की शुरूआत से खुश हूँ। संत पापा, वाटिकन, सार्वभौमिक कलीसिया और दुनिया के बारे में समाचार कर्नाटक में स्थानीय कलीसिया के लिए बहुत रुचि और महत्वपूर्ण होंगे। मैं हमारे प्यारे संत पिता फ्राँसिस को सिनॉडालिटी (एक साथ चलने) पर लगातार जोर देने और कलीसिया को परिधि पर लाने के लिए धन्यवाद देता हूँ। विश्वासियों को निश्चित रूप से इन लेखों को पढ़ने से और बाद के चरण में, जब संभव हो, ऑडियो/वीडियो में उनके प्रसारण से भी लाभ होगा। मुझे यकीन है कि बैंगलोर महाधर्मप्रांत का हमारा संचार केंद्र विश्वव्यापी कलीसिया को लोगों के करीब लाएगा।”

वाटिकन के संचार विभाग के प्रीफेक्ट डॉ. पाओलो रफिनी ने कहा, “वाटिकन न्यूज द्वारा बोली जानेवाली भाषा में एक नई भाषा जोड़ी गई है। यह एक प्राचीन भाषा है, फिर भी बहुत जीवंत है। यह काथलिक समुदाय की तरह ही जीवित है जो इस छोटे लेकिन महान उद्यम में 35 मिलियन भारतीयों की भाषा बोलने के लिए हमारी मदद करता है। यह उनकी संस्कृति के प्रति श्रद्धांजलि है, और प्रामाणिक संचार की सेवा है, यह कदम से कदम मिलाकर एक साथ चलने का एक तरीका है। यह निश्चित रूप से महान प्रयास को दर्शाता है। लेकिन जैसा कि एक कन्नड़ कहावत है, ಕೈ ಕೆಸರಾದರೆ ಬಾಯಿ ಮೊಸರು, 'प्रयास हमेशा फल देता है'।

वाटिकन मीडिया के संपादकीय निदेशक अंद्रेया तोरनीएली ने कहा, "लाखों भारतीयों की मातृभाषा में पोप के संदेश को ले जाने के लिए वाटिकन रेडियो - वाटिकन न्यूज के मौजूदा 52 भाषाओं में कन्नड़ भाषा को भी जोड़ने का निर्णय, रोम के धर्माध्यक्ष और सार्वभौमिक कलीसिया बनानेवाली कलीसियाओं की हमारी सेवा की बुलाहट की पुष्टि करता है।" कठिनाइयों, अनिश्चितताओं, युद्धों और हिंसा से भरे एक ऐतिहासिक क्षण में, यह सांत्वना देनेवाली बात है कि कलीसिया, रोम और दुनिया के बीच संबंधों को मजबूत करते हुए, एकता और साझाकरण का गवाह बन रही है।"

वाटिकन रेडियो - वाटिकन न्यूज, के प्रमुख मासिमिलियानो मनिकेत्ती ने जोर देकर कहा “कलीसिया की व्यापकता सचमुच अद्भुत है। 93 साल पहले, पोप पीयुस ग्यारहवें ने दुनिया में आशा लाने, ख्रीस्तीय घोषणा का प्रचार करने और ख्रीस्त की कलीसिया का निर्माण करने के लिए गुग्लेल्मो मार्कोनी को वाटिकन रेडियो के निर्माण का काम सौंपा था।"

1990 के दशक में, पोप के रेडियो की लहरें वियतनाम तक पहुंच गईं, उस उद्घोषणा ने एक नया जीवित कलीसिया "रेडियो ख्रीस्तीय" उत्पन्न की। आज, नई प्रौद्योगिकियाँ (शॉर्टवेव, उपग्रह और इंटरनेट) हमें हमारी घायल दुनिया में खुशखबरी लाने के कई अवसर प्रदान करती हैं। कन्नड़ भाषा जीवन शक्ति और भाईचारे का एक और उदाहरण है और हमारी इच्छा इन रास्तों को जिम्मेदारी और एकता में बुनना जारी रखना है।”

 वाटिकन न्यूज कन्नड़ देखें https://www.vaticannews.va/kn.html

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 April 2024, 10:44