खोज

लिस्बन में विश्व युवा दिवस में युवा लिस्बन में विश्व युवा दिवस में युवा  (AFP or licensors)

'ख्रीस्तुस विवित' को फिर से खोजने हेतु वाटिकन सोशल मीडिया अभियान

लोक धर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग एक सोशल मीडिया अभियान को बढ़ावा दे रही है जिसका उद्देश्य लोगों को युवा लोगों के लिए संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक पत्र 'ख्रीस्तुस विवित' ('मसीह जीवित है') की प्रासंगिकता को फिर से खोजने और विश्व युवा दिवस के अनुभव को जीवित रखने में मदद करना है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 02 मार्च 2024 : काथलिक कलीसिया 2024 में धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के बाद के प्रेरितिक उद्बोधन 'ख्रीस्तुस विवित' ('मसीह जीवित है') के प्रकाशन की पांचवीं वर्षगांठ मनाएगी। 25 मार्च 2019 को  इटली में स्थित लोरेटो के पवित्र गृह में, संत पापा फ्राँसिस ने युवा लोगों के लिए "पत्र" पर हस्ताक्षर किए, जिसने युवा लोगों पर धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के काम को सील कर दिया, जो पिछले वर्ष वाटिकन में आयोजित किया गया था।

यह अक्टूबर 2018 धर्मसभा की नवीनताओं में से एक प्री-सिनॉडल सभा थी जिसमें दुनिया भर के युवा शामिल थे, जिसमें युवा पीढ़ी के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय कलीसियाओं के चिंतन तैयार किए गए थे।

अब, 'ख्रीस्तुस विवित' की पांचवीं वर्षगांठ पर, लोक धर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग, वाटिकन संचार विभाग के "डिजिटल दुनिया में विश्वास संचार" कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवा संचारकों के समूह को डिजाइन और उत्पादन के माध्यम से विश्व युवा दिवस (डब्ल्यूवाईडी) के आधिकारिक फेसबुक और इंस्ताग्राम अकाउंट के लिए सोशल मीडिया अभियान में अपना समर्थन दे रहा है।

आज भी प्रासंगिक है

25 फरवरी से 25 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं को 12-सप्ताह के अनुभव के साथ ‘ख्रीस्तुस विवित’ के वर्तमान अर्थ और भावना के साथ-साथ पिछले विश्व युवा दिवस के फलों को साझा करने के लिए एक साथ लाना है, जो 2023 में लिस्बन में आयोजित किया गया था।

"जीवित" मुख्य शब्द से प्रेरणा लेते हुए, प्रतिभागी विश्व युवा दिवस के अनुभव को डिजिटल क्षेत्र में भी जीवित रखने के लिए "विश्वास संचार" परियोजना का अभिप्राय रखते हैं। प्रेरणादायक वीडियो, कार्यकलापों के आह्वान और सहभागिता के माध्यम से और विश्व युवा दिवस के प्रतिभागियों, युवा नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं के योगदान से, वे संत पापा फ्राँसिस के निमंत्रण को अपना बनाने की उम्मीद करते हैं: "आप ईश्वर के वर्तमान हैं, और वह चाहता है कि आप फल उत्पन्न करें।" ('ख्रीस्तुस विवित', 178)।

कई भाषाओं में उपलब्ध इस परियोजना को स्थानीय कलीसिया निकायों द्वारा भी अपनाया जा सकता है जो अपने परिवेश में एक आध्यात्मिक चिंतन प्रसारित करना चाहते हैं जो सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से युवाओं तक पहुंचता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 March 2024, 15:30