खोज

 वeटिकन से मान्यता प्राप्त राजनयिक कोर को वार्षिक संबोधन देते हुए संत पापा फ्राैँसिस वeटिकन से मान्यता प्राप्त राजनयिक कोर को वार्षिक संबोधन देते हुए संत पापा फ्राैँसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

परमधर्मपीठ के राजनयिक संबंधों का एक सिंहावलोकन

वाटिकन से मान्यता प्राप्त राजनयिक कोर को संत पापा का संबोधन उन 184 राज्यों को याद करता है जिनके साथ पूर्ण संबंध हैं। 2023 के दौरान ओमान सल्तनत के साथ भी पूर्ण संबंध स्थापित किए गये, कजाकिस्तान और वियतनाम के साथ अलग प्रकृति के समझौते पर हस्ताक्षर किए गये।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 8 जनवरी 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठ से मान्यता प्राप्त राजनयिक कोर के सदस्यों को अपना वार्षिक "स्टेट ऑफ द वर्ल्ड" संबोधन दिया। सोमवार 8 जनवर 2024 को, वाटिकन प्रेस कार्यालय ने परमधर्मपीठ के राजनयिक संबंधों से संबंधित विभिन्न आंकड़ों के साथ एक विज्ञप्ति जारी की।

ऐसे 184 राज्य हैं जो वर्तमान में परमधर्मपीठ के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध बनाए रखते हैं। इनमें यूरोपीय संघ और माल्टा के संप्रभु सैन्य आदेश भी है। रोम में स्थित परमधर्मपीठ से मान्यता प्राप्त 91 राजनयिक मिशन हैं, जिनमें यूरोपीय संघ और माल्टा के संप्रभु सैन्य आदेश शामिल हैं।

परमधर्मपीठ से मान्यता प्राप्त, अरब राज्यों के लीग के अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन और संयुक्त राज्य अमेरिका से मान्यता प्राप्त शरणार्थियों के लिए राष्ट्र उच्चायुक्त कार्यालय रोम में स्थित हैं।


2023 में विकास

23 फरवरी 2023 के दौरान परमधर्मपीठ ने ओमान सल्तनत के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए। 19 जुलाई को, विदेश से आने वाले कलीसियाई अधिकारियों और धर्मसंघियों को वीजा और निवास परमिट देने के संबंध में, "24 सितंबर 1998 के आपसी संबंधों पर परमधर्मपीठ और कजाकिस्तान गणराज्य के बीच समझौते के पूरक समझौते" की पुष्टि की गई, जिस पर 14 सितंबर 2022 को हस्ताक्षर किए गए। 27 जुलाई को वियतनाम के साथ "वियतनाम में वियतनाम में निवासी परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि और वियतनाम में निवासी परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि के कार्यालय के क़ानून पर समझौता" संपन्न हुआ, जिसके बाद 23 दिसंबर को एक निवासी परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि की नियुक्ति हुई।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 January 2024, 16:02